24.8 C
Panipat
August 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimePanipatPanipat CrimePANIPAT NEWS

PANIPAT में हुआ बड़ा हादसा, लोहे का एंगल गिरने से हुई युवक की मौत, पढिए पूरा मामला

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- मामाला हरियाणा के पानीपत जिले के मतलौडा से सामने आया है। बता दें कि वेल्डिंग का काम कर रहे युवक के ऊपर वजनदार लोहे का एंगल गिर गया। जिससे उसके पेट पर गंभीर चोट आईं। युवक को घायल अवस्था में घरौंडा अस्पताल ले जाया गया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे करनाल सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।

अब आपको पूरा मामला विस्तार से बताते हैं। बता दें कि मतलौडा थाना पुलिस को दी शिकायत में माया देवी ने बताया कि वह रेरकलां गांव की रहने वाली है। उसका बेटा विजेंद्र सिंह (29) करीब 3 साल से पानीपत नेफ्था क्रैकर में पवन कांट्रेक्टर एससीआर के पास मजदूरी करता है। विजेंद्र 21 दिसंबर को काम पर गया हुआ था। आरोप है कि ठेकेदार पवन निवासी गांव पाढा बिना किसी सेफ्टी के उससे काम करवा रहा था।

विजेंद्र को एंगल के ऊपर बिना किसी सेफ्टी किट के चढ़ाया हुआ था। काम करते हुए अचानक एंगल टूट गया। एंगल विजेंद्र के ऊपर गिर गया। जिससे उसके पेट में गंभीर चोट लग गई। साथ में काम कर रहे मजदूर संजय, दीपक, मुनक ने विजेंद्र को उठाया। इसके बाद परिवार को सूचना दी। घायल अवस्था में विजेंद्र को घरौंडा स्थित अस्पताल ले जाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर देखते हुए करनाल रेफर कर दिया गया। जहां बीती रात विजेंद्र की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक युवक की मां की शिकायत पर पुलिस ने ठेकेदार के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA:- स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए खुशखबरी, छात्रों को मिलेंगी मुफ्त किताबें

Voice of Panipat

पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी को किया कोर्ट में पेश, लिया एक दिन की पुलिस रिंमांड पर.

Voice of Panipat

ये डिटॉक्स ड्रिंक हो सकती है यूरिक ऐसिड के मरीजों के लिए मददगार.

Voice of Panipat