वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- पेट्रोल-डीजल की नई कीमतों को तेल कंपनियों ने जारी कर दी है। आज हरियाणा में पेट्रोल की कीमत में 18 पैसे की वृद्धि हुई है, जिसके बाद हरियाणा में पेट्रोल की कीमत 95.65 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं डीजल भी 17 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 86.86 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।
वहीं बात राजधानी चंडीगढ़ की करें तो यहां भी 5 नवंबर से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। चंडीगढ़ में पेट्रोल की कीमत 94.23 रुपये प्रति लीटर है. वहीं डीजल 80.90 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। विदेशी मुद्रा के अंतर के साथ इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतें क्या हैं।इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है।
TEAM VOICE OF PANIPAT