15.3 C
Panipat
November 22, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana News

अब अपनी मर्जी से स्कूल नही बढ़ा सकेगे फीस, 5 साल से पहले न ही बदलेगे यूनिफॉर्म, नही तो…

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- हरियाणा में स्कूल जाने वाले बच्चों के पैरेंट्स को बड़ी राहत मिली है। आपको बता दें कि हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने रविवार को कहा कि कोई भी स्कूल 1 साल से पहले अपनी फीस में पांच फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी नही होगी। यह फैसला कुछ प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ शिकायतों के बाद लिया गया है। खबरों के अनुसार हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा- कुछ प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ शिकायतों के बाद ये नियम बनाया है कि कोई भी स्कूल फीस में 5 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी नहीं करेगा और अपने स्कूल की यूनिफॉर्म 5 साल से पहले नहीं बदलेगा।

बता दें कि फीस को लेकर प्राइवेट स्कूलों की मनमानी को देखते हुए हरियाणा सरकार ने ठोस कदम उठाया है। अभिभावकों की तरफ से भी कई बार शिकायतें आ चुकी थीं और कई बार धरना प्रदर्शन भी हो चुके थे। अभिभावकों का कहना है कि प्राइवेट स्कूल मनमाने ढंग से फीस बढ़ा देते हैं और स्कूल यूनिफार्म के साथ-साथ अन्य खर्चों से भी बहुत बार अभिभावक परेशान थे। जानकारी के मुताबिक शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि प्राइवेट स्कूल 1 साल में 5% फीस ही बढ़ा सकते हैं और अगर किसी ने इन नियमों को नहीं माना तो पहली बार में 50,000 रुपये, दूसरी बार 1 लाख जुर्माना लगाया जाएगा। अगर इसके बाद तीसरी बार भी फीस से जुड़ी शिकायत मिलती है तो उस स्कूल की मान्यता भी रद्द की जा सकती है।

इसके साथ ही हरियाणा के मुख्यमंत्री (CM) मनोहर लाल खट्टर ने राज्य भर में कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्रों को मुफ्त टैबलेट देने की बात कही। इस योजना को जल्द लागू करने के लिए हरियाणा सरकार ने पांच लाख टैबलेट खरीदने का फैसला किया है, जो आगामी शैक्षणिक सत्र में 11वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों को दिया जाएगा। खट्टर ने अपने बयान में कहा, “इन टैबलेटों को खरीदने के लिए कुल 560 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, उन्होंने कहा- भविष्य में, सरकार अन्य कक्षाओं के छात्रों को भी टैबलेट देने की योजना बना रही है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

27 जनवरी को खुद विधानसभा में जाकर दूंगा इस्तीफा- अभय सिंह चौटाला

Voice of Panipat

आज PANIPAT टोल फ्री करने के लिये 8 गांव के लोग प्रदर्शन करने के बाद DC को सौपेंगे ज्ञापन

Voice of Panipat

Reserve Bank Of India आज जारी करेगा 1000 सहायकों की भर्ती के लिए अधिसूचना, पढ़िए पूरी खबर

Voice of Panipat