25.2 C
Panipat
September 8, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsPanipatPANIPAT NEWS

PANIPAT के वार्ड-7 में स्थित सरकारी स्कूल के बदलेंगे हालात, मिलेंगी सुविधाएं

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- पानीपत के वार्ड-7 के महादेव कालोनी में स्थित सरकारी स्कूल कस्तूरबा के अब हालात बदलने वाले है। इसमें नगर निगम द्वारा डबल स्टोरी चार कमरे, टायलेट-बाथरूम व सबमर्सिबल लगाया जाएगा। इसके लिए निगम ने 44.37 लाख रुपये का टेंडर लगा दिया है। इसके वर्कआर्डर की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। आपको बता दें कि इस सरकारी स्कूल में फिलहाल कमरे न के बराबर है। बच्चों को पेड़ के नीचे बैठकर पढ़ना पड़ता है। लेकिन अब सर्दी आ गई है। जिसके कारण पार्षद अशोक कटारिया ने हाउस की बैठक में ही स्कूल में कमरे व अन्य सुविधा देने के लिए प्रस्ताव पास करवाया था। जो अब जल्द ही पूरा होगा। वहीं  वर्कआर्डर लगवाकर काम शुरू किया जाएगा।

आपको बता दें कि वार्ड-7 में स्थित सरकारी स्कूल में 500 से ज्यादा बच्चे पढ़ने आते है। यहां मूलभूत सुविधाओं को टोटा है। इस समस्या की शिकायत प्रिंसीपल ने पार्षद अशोक कटारिया को बताई। जिसके बाद नगर निगम हाउस की बैठक में प्रस्ताव पास करवाया है अब इनमें 4 कमरे, 2 चौक, सीढ़ी व सबमर्सिबल लगाया जाएगा। सबसे ज्यादा परेशानी पीने की पानी की भी है। जिसे दूर करवाने के लिए अब स्कूल में सबमर्सिबल लगाया जाएगा। ये कस्तूरबा स्कूल पांचवीं तक का है। इसे अपग्रेड करवाने के लिए पार्षद अशोक कटारिया ने मांग कर रखी है। इससे पहले स्कूल में बच्चों के बैठने के लिए कमरे बनाए जाएंगे। ताकि बच्चों को सर्दी में बाहर न बैठना पड़े। इसके लिए सांसद संजय भाटिया ने भी अपने कोटे से सहायता करने का आश्वासन दिया है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT:- एक दिन पहले हुई थी बहन की शादी, अगले दिन छुट गया भाई का साथ

Voice of Panipat

पेरिस ओलंपिक में विनेश को मेडल मिलेगा या नहीं ? आज होगा फैसला

Voice of Panipat

HightCourt के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहंचुी HARYANA सरकार, प्राइवेट नौकरियों में आरक्षण पर अब SC करेगा फैसला

Voice of Panipat