April 20, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana News

भाभी पर गोली चलाने वाले आरोपी को देसी कट्टे समेत किया काबू

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- मामला हरियाणा के करनाल जिले के बड़ागांव का है जहां घरेलू कहासुनी के चलते देवर ने भाभी पर गोली चलाई थी। वहीं अब भाभी पर गोली चलाने वाले देवर सुरेंद्र को कुंजपुरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से फायरिंग में प्रयोग देसी कट्‌टा बरामद कर लिया गया है। पुलिस आज आरोपी को कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लेगी। कुंजपुरा थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि घरेलू कहासुनी पर तैश में आते हुए देसी कट्टे से सुरेंद्र ने अपनी भाभी ललिता पर गोली चला दी थी। गोली उसकी भाभी की बजाय दरवाजे पर लगी। महिला ललिता की शिकायत पर आरोपी सुरेंद्र के खिलाफ आईपीसी धारा 307 और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया।

आपको बता दें कि बड़ा गांव निवासी ललिता ने बताया कि शनिवार की रात को उसके पति विकास का देवर सुरेंद्र व ससुर रमेश चन्द्र के साथ झगड़ा हुआ था। देवर सुरेंद्र पहले भी उसके साथ बिना बात झगड़ा करता रहता है। वहीं रविवार सुबह उठने के बाद फिर से लेने-देने को लेकर उसके देवर सुरेंद्र के साथ कहासुनी हो गई तो उसने इसी कहासुनी पर कट्टा उस पर तान दिया। डर के मारे जब वह घर से बाहर भागी और चिल्लाई तो देवर सुरेंद्र ने उस पर फायर कर दिया। इतने में पति विकास बाहर आया तो सुरेंद्र घर से भाग गया। अगर वह नहीं भागती तो वह उसे जान से मार देता। इसलिए उसने पुलिस को शिकायत देकर सुरेंद्र के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को करनाल से गिरफ्तार कर लिया है ओर आगे की कार्यवाही भी की जा रही है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA में 11 हजार शिक्षकों की नियमित भर्ती होगी, 9 हजार एचकेआरएन

Voice of Panipat

नवंबर में 10 दिन रहने वाले हैं बैक बंद , जरुरी काम जल्द करे खत्म

Voice of Panipat

Panipat के आढ़ती से फोन कर मांगी थी 10 लाख की रं*गदारी, 3 आरोपी गिरफ्तार, शॉर्टकट तरीके से कमाना चाहते थे पैसे

Voice of Panipat