29 C
Panipat
April 30, 2025
Voice Of Panipat
BollywoodEntertainment

बिग बॉस-15 से इस कंटेस्टेंट्स ने ली विदा, बाहर आकर कही ये बात

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- बिग बॉस 15 के घर से हाल ही में तीन कंटेस्टेंट्स ने एक साथ विदा ली। वो तीन कंटेस्टेंट्स थे विशाल कोटियान, सिम्बा नागपाल और जय भानुशाली। विशाल और सिम्बा को घर का मज़बूत दावेदार माना जा रहा था। हालांकि काफी पॉपुलैरिटी होने के बावजूद जय भानुशाली दर्शकों के दिल में अपनी जगह नहीं बना पाए ये सबके लिए चौंकाने वाली बात थी। जब जय भानूशाली शो में आए तब सबको लगा था कि वो इस गेम में दूर तक जाएंगे, लेकिन हुआ उल्टा ही। जय को हर हफ्ते सलमान की तरफ से टोका गया कि वो बोरिंग और अग्रेसिव दिख रहे हैं। जिस वजह से जय काफी परेशान भी नज़र आए।

अब घर से बाहर आकर जय ने इन सारी आलोचनाओं का जवाब दिया है और अपने गेम के बारे में खुलकर बात की है। जय ने कहा, ‘शुरुआत के दो हफ्तों गेम मेरे इर्द-गिर्द घूम रहा था। मुझे बोला भी गया था कि मैं विनर बन सकता हूं। मैं जब घर में गया था तो ये सोचकर गया था कि घर में सबसे एंटरटेनिंग बनूंगा। उसके बाद मैं अकेला हो गया और मुझसे कहा गया कि मैं कुछ नहीं कर रहा। जब मैं कर रहा था तब भी और नहीं कर रहा था तब भी। पर सभी कुछ नहीं कर रहे थे, तो सबको बोलो ना। मैं कन्फ्यूज़ हो गया और पूछना चाहता था कि बता दो क्या करना है। इस सीज़न में विजेता के पैरामीटर्स पिछले सीज़न से बहुत अलग हैं’।

जय ने कहा कि ये शो शादीशुदा आदमी के लिए नहीं है। हम घर के अंदर क्या कर सकते हैं? मुद्दे उठाने के अलावा मेरे पास कोई ऑप्शन नहीं है। अगर मेरी पत्नी माही भी घर के अंदर होती तो मेरे लिए गेम खेलना आसान हो जाता। अंदर, टीवी पर कैसे दिख रहे हो इसका भी प्रेशर होता है। मैं पारिवारिक आदमी हूं और ये मेरे लिए प्रायोरिटी है। मेरी बेटी तारा को मैं पिछले 2 महीने से वक्त नहीं दे पाया हूं तो अब मैं कुछ दिन उस खोए हुए समय की भरपाई करूंगा।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

लीजेंड स्प्रिंटर मिल्खा सिंह का 91 साल की उम्र में निधन, 5 दिन पहले ही पत्नी को खोया था

Voice of Panipat

‘दहिया V/s मलिक’ फिल्म पर मचा बवाल, गृहमंत्री अनिल विज बोले- जातिगत विवाद ठीक नहीं, होगी उचित कार्रवाई

Voice of Panipat

शाहरूख के घर नहीं मनाए जाएंगे त्यौहार, स्टाफ को भी मिठाई बनाने से किया मना, पढ़िए

Voice of Panipat