26 C
Panipat
August 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana News

साइबर ठगी के बढ़ते मामलों को देखते हुए SP ने दी जानकारी, पढिए

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- साइबर फ्रॉड ने ठगी करने को एक और नया तरीका तलाश लिया है। वह सोशल मीडिया पर पार्ट टाइम जॉब का ऑफर देकर ज्यादा रुपए कमाने का लालच देकर शिकार जाल में फंसा रहे हैं। निजी और खाते की जानकारी लेकर ठगी कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने ऐसे लोगों से सावधान रहने की अपील की है। कहा कि सतर्कता ही बचाव है। एसपी ने कहा कि तकनीक के इस युग में लगभग हर व्यक्ति कंप्यूटर अथवा मोबाइल से जुड़ा हुआ है।

बताया कि साइबर फ्रॉड एसएमएस, वॉट्सएप, टेलीग्राम मैसेजिंग, वेबसाइट, मोबाइल एप व अन्य माध्यमों से लिंक भेजते है और उस लिंक को आगे अन्य लोगों को फॉरवर्ड करके अधिक पैसा कमाने के लिए कहा जाता है। लिंक को फॉरवर्ड करने के नाम पर बोनस का लालच भी दिया जाता है। ठग लिंक के माध्यम से लोगों की निजी जानकारी हासिल कर ठगी करते हैं। एसपी ने आमजन को साइबर ठगी की वारदातों से बचने के लिए अपील करते हुए कहा कि ऐसे किसी भी प्रकार के प्रलोभन में ना आएं। अपनी निजी जानकारी किसी के साथ शेयर ना करें। अंजान व्यक्तियों से प्राप्त लिंक पर क्लिक ना करें।

किसी भी संदिग्ध यूआरएल और लिंक का जवाब न दें और ना ही उस पर क्लिक करें। पार्ट टाइम जॉब की पेशकश करने वाले ऐसे किसी भी मैसेज का जवाब देने से बचें। अज्ञात व्यक्तियों के साथ संपर्क स्थापित करने से बचें। अपनी पहचान और विश्वसनीयता की पुष्टि किए बिना अज्ञात व्यक्तियों को पैसे भेजने से बचें । मजबूत पासवर्ड का प्रयोग करें। यदि आपने जालसाजों को पहले ही अपने बैंक खाते का विवरण दे दिया है, तो तुरंत अपने बैंक को सचेत करें।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PM मोदी के मिशन से जुड़ी हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री

Voice of Panipat

पानीपत में दो दोस्तों ने बना ली गैंग, लखपति बनने के लिए की चोरी की 24 वारदात

Voice of Panipat

Panipat:-कनाडा भेजने के नाम पर युवक से ऐंठे 12 लाख रुपये, केस दर्ज

Voice of Panipat