15.6 C
Panipat
December 22, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeHaryana News

5 साल बाद प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, पत्नी समेत 2 को किया गिरफ्तार, पढिए पूरा मामला

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- मामला करनाल के नीलोखेड़ी का है। जहां के निवासी अमनदीप 34 वर्षिय के हत्यारों का पुलिस ने पता लगा लिया है। पुलिस और परिवार जिसे बाहर का मान कर ढूंढ रहे थे, वो घर का ही सदस्य निकला। कोई और नहीं बल्कि अमनदीप की जीवन संगीनी रविन्द्र कौर। खुलासा हुआ है कि उसकी पत्नी रविन्द्र कौर ने ही अपने प्रेमी से पति की हत्या करवाई है। सीआईए पुलिस ने रविन्द्र कौर के साथ अंबाला के 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। तीनों को सोमवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

मृतक के पिता गुरजीत सिंह ने बताया कि अमनदीप दो बहन भाई हैं। बेटा गांव उचाना में बनी जी-लैब में ग्राफिक डिजाइनर है और घर से रोजाना लैब जाता था। 24 नवंबर को अपनी बाइक पर लैब से घर के लिए निकला, पर घर नहीं लौटा। बाद में अमनदीप का कहीं भी पता नहीं चला। पुलिस को इसकी सूचना दी। वहीं अगले दिन तरावड़ी के खेतों में बेटे का शव पड़ा मिला। उसके सिर और गर्दन पर चोट के निशान मिले। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें सौंप दिया।

नीलोखेडी के अमनदीप की शादी वर्ष 2016 में अंबाला निवासी रविन्द्र कौर हुई थी। अब शादी को पांच साल बीत चुके हैं। दोनों की डेढ़ साल की बेटी है। परिजनों ने बताया कि रविन्द्र कौर कोई भी काम अकेले नहीं करती थी। जब भी कोई काम करती, तब वो अपने साथ पति अमनदीप को लेकर जाती। कभी उसे फोन पर भी किसी के साथ बातचीत करते नहीं देखा। ऐसे में परिवार के किसी भी सदस्य को रविन्द्र कौर पर शक नहीं हुआ।

गुरुवार दोपहर को खेतों में खून से लथपथ शव पड़ा मिला। शव के पास ऑटो स्टार्ट करने वाली रस्सी भी मिली। पुलिस को शव के समीप से उसकी हीरो हांडा डीलक्स मोटरसाइकिल स्टैंड पर लगी हुई मिली। मोटरसाइकिल की चाबी नीचे पड़ी हुई थी। मोटरसाइकिल से कुछ गज की दूरी पर अमनदीप का शव खेत में पड़ा हुआ था। शव से करीब पंद्रह फीट की दूरी पर ब्ल्यू नायक शराब की खाली बोतल मिली और खाली बोतल के ठीक सामने करीब दस फीट की दूरी पर बोतल के रैपर भी मिले। सीआईए पुलिस ने रविन्द्र कौर के साथ अंबाला के 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। तीनों को सोमवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

75 लाख गैस कनेक्शन मुफ्त देगी मोदी सरकार, जानिए किसे मिलेगा फायदा

Voice of Panipat

PANIPAT:- मुख्य सिपाही पवन पदोन्नति उपरांत बने ASI

Voice of Panipat

हरियाणा बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर, इस जिलें मे धारा-144 लागू

Voice of Panipat