36.2 C
Panipat
April 30, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana News

HARYANA सरकार द्वारा ऋण किसानों को मिलेगी राहत, कर्ज माफी योजना पर आई बड़ी खबर

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- हरियाणा सरकार द्वारा ऋणी किसानों को कुछ राहत दी है। बता दें कि हरियाणा सरकार द्वारा एक मुश्त ऋण योजना 2019 के अनुसार दी झज्जर जिला प्राथमिक सहकारी कृषि एवम ग्रामीण विकास बैंक समिति झज्जर द्वारा अतिदेय ऋण वाले किसानों को ऋण मुक्ति के लिए अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है। अब किसान 31 दिसंबर तक पूरा मूलधन अदा करने पर 30 सितंबर 2020 के अति देय ब्याज में आधी माफी व पूरा जुर्माना राशि माफी की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

झज्जर जिले के कुल 1461 किसानों के ऋण अति देय ऋणी श्रेणी में आते हैं जो एकमुश्त योजना का लाभ उठा सकते हैं । बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेश यादव के अनुसार  ऐसे किसान जो बैंक डिफॉल्ट की तरफ से डिफॉल्ट हो  चुके हैं वे भी इसका लाभ ले सकते हैं। उनको भी इसी सुविधा का लाभ मिलेगा। ऐसे किसानों पर कुल 38 करोड़ 47 लाख रुपए का लोन ऋण बकाया है। उनके अनुसार सरकार द्वारा  लगभग 22 करोड़ 81 लाख रुपए की ब्याज माफी का लाभ इन किसानों को दिया जाएगा। मुख्य कार्याधिकारी ने बताया की किसान निश्चित तिथि तक अपना ऋण जमा करवा कर इसका लाभ ले सकते हैं।

उन्होंने किसानों के लिए ज्यादा जानकारी के लिए कुछ हेल्प नंबर भी जारी किए हैं। जिन पर संपर्क करके जानकारी ली जा सकती है। जानकारी प्राप्त करने के लिए झज्जर के किसान  01251-252048, 256522, 9416303442, 9992647257, 7027694880 तथा मातनहेल के किसान  9416288610, 8901275095 पर संपर्क कर सकते है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

इस गोशाला में हुई 12 गोवंश की मौत, बड़ी वजह आई सामने, पढिए

Voice of Panipat

HARYANA में PGT की 8 कैटेगरी का रिजल्ट घोषित

Voice of Panipat

इन लोगों को नहीं करना पड़ेगा पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक, जानिए वजह

Voice of Panipat