22.8 C
Panipat
October 24, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia News

केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार दे सकती है जल्द खुशखबरी, रिटायरमेंट की उम्र व पेंशन में होगी बढ़ोतरी

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार जल्द ही बड़ी खुशखबरी दे सकती है। प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार समिति ने यह प्रस्ताव दिया है कि देश में कर्मचारियों की रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाई जानी चाहिए। साथ ही यूनिवर्सल पेंशन सिस्टम शुरू किया जाना चाहिए।

आपको बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार कर्मचारियों को जल्द ही बड़ी खुशखबरी दे सकती हैं कर्मचारियों के रिटायरमेंट की उम्र तथा पेंशन की राशि बढ़ाने के विषय पर सरकार विचार कर रही है। प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार समिति ने यह प्रस्ताव भेजा है जिसमें कहा गया है कि देश के लोगों की काम करने की उम्र बढ़ाने की आवश्यकता है। साथ ही यूनिवर्सल पेंशन सिस्टम भी शुरू किया जाना चाहिए। यदि इन सिफारिशों को मोदी सरकार मान लेती है, तो कर्मचारियों को बढ़ा लाभ होने की संभावना है। समिति की रिपोर्ट में यह प्रमुख प्रस्ताव भी दिया गया है कि वरिष्ठ नागरिकों को हर महीने न्यूनतम ₹2000 पेंशन दी जाए। आर्थिक सलाहकार समिति ने देश में वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा के लिए बेहतर इंतजामों की भी सिफारिश की है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

19 किलो चुरापोस्त समेत 2 भाई किये गिरफ्तार, साधू बनकर करते थे सप्लाई

Voice of Panipat

साल का आखिरी सूर्य ग्रहण कब लगेगा, जानिए

Voice of Panipat

हरियाणा सब इंस्पेक्टर परीक्षा में विवादित प्रश्न पूछने पर पेपर सेंटर को भेजा नोटिस.

Voice of Panipat