30.5 C
Panipat
July 30, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeHaryana News

11वीं कक्षा की छात्रा का अश्लील वीडियो बना कर रहा था ब्लैकमेल, आरोपी के खिलाफ केस दर्ज

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- मामला यमुनानगर के जगाधरी का सामने आया है जहां की कालोनी निवासी 19 वर्षीय छात्रा को रिश्तेदारी का ही छोटू नाम का युवक फोन कर परेशान कर रहा है। आरोप है कि आरोपित ने उसकी अश्लील वीडियो बना रखी है। जिसे वायरल कर रहा है और शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहा है। परेशान होकर पीड़िता ने महिला थाना पुलिस को शिकायत दी।

पुलिस को दी शिकायत के मुताबिक, छात्रा जगाधरी के राजकीय स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ती है। उनकी दूर की रिश्तेदारी का युवक छोटू पिछले वर्ष छठ पूजा पर छात्रा के घर आया था। इस दौरान उसने छात्रा के नहाते हुए वीडियो बना ली थी। अब इस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर वह छात्रा व उसके स्वजनों को ब्लैकमेल कर रहा है। छात्रा पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहा है। उसे अलग-अलग नंबरों से काल कर परेशान कर रहा है।

इस संबंध में आरोपित के स्वजनों से बात की, तो उन्होंने भी कोई सुनवाई नहीं की। आरोप है कि आरोपित ने छात्रा व उसकी बहन के नाम से फेसबुक पर फर्जी आइडी बनाई हुई है। जिस पर वह उसकी अश्लील फोटो व वीडियो डालकर बदनाम कर रहा है। छात्रा के स्वजनों की ओर से आरोपित के खिलाफ एसपी को शिकायत दी थी। जिस पर पुलिस के सामने आरोपित व उसके परिवार के लोगों ने माफी मांग ली थी। जिसके बाद यह शिकायत वापस ले ली गई थी। अब फिर से आरोपित उसे परेशान कर रहा है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

10वीं पास से ग्रेजुएट तक के लिए 1100 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी, आज है आवेदन की आखिरी तारीख

Voice of Panipat

PANIPAT:- Bike पर सवार होकर पानीपत आ रहा था युवक, तभी रास्ते में हुआ कुछ ऐसा, मौके पर बुलानी पड़ी पुलिस

Voice of Panipat

हरियाणा सरकार ने प्रदेश के 9 जिलों में वीकएंड लॉकडाउन लगाने का ऐलान

Voice of Panipat