21.9 C
Panipat
November 22, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaPanipatPANIPAT NEWS

PANIPAT को जाम मुक्त करने की तैयारी, 19.52 करोड़ का चेक जारी

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- पानीपत शहर को जाम मुक्त बनाने के लिए कई कार्य शुरू किये गए हैं। शहर में चार अंडरपास और पुनर्निर्माण के लिए कागजी प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद अब रेलवे को बजट राशि भी सौंप दी गई है। सांसद संजय भाटिया, विधायक प्रमोद विज और महिपाल ढांडा ने रेलवे के सेक्शन इंजीनियर आरडी कल्याण को 19 करोड़ 52 लाख 69 हजार 696 रुपये का सांकेतिक चेक प्रदान किया। रेलवे अंडरपास बनने से शहर को जाम से बड़ी राहत मिलेगी।

रेलवे को योजना और एस्टीमेट चार्ज के तौर पर 40.80 लाख रुपये सौंपे जा चुके हैं। यह प्रोजेक्ट मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत पास हुआ है। सांसद संजय भाटिया ने कहा कि पानीपत में विकास की कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। चार अंडरपास से शहर की आपसी कनेक्टिविटी होगी। शहर दो भागों में बंटा हुआ है। रेलवे लाइन पर दुर्घटनाएं भी बहुत होती हैं। लोग रेलवे लाइन को क्रास करके जाते है। जानमाल की हानि रोकने के लिए यह एक बहुत बड़ा कदम है। सनौली रोड की हालत को देखते हुए इसके लिए भी सरकार से 110 करोड़ रुपये मंजूर हो चुके हैं। इस पर भी शीघ्र काम शुरू होगा।

वहीं विधायक महिपाल ढांडा ने कहा कि इन अंडरपास के लिए विधायक प्रमोद विज ने व्यक्तिगत रूप से रूचि ली। सांसद संजय भाटिया ने रेलवे विभाग से इनकी अनुमति दिलाने का काम किया। जब से कालोनियों का विस्तार हुआ है, रेलवे लाइन के कारण शहर में आने जाने की सबसे बड़ी समस्या थी। मेयर अवनीत कौर ने कहा कि कई सालों की समस्या हल हुई है। उन्होंने सांसद संजय भाटिया से नगर निगम कार्यालय एक ही स्थान पर करने का भी आग्रह किया। कहा कि लोगों को इससे फायदा होगा। इस मौके पर सीनियर डिप्टी मेयर दुष्यंत भट्ट, निगम आयुक्त आरके सिंह, भाजपा नेता तरुण गांधी, सुनील सोनी, पंकज शर्मा सहित विभिन्न पार्षद मौजूद रहे। अब आपको बताते हैं कि कहां-कहां ये निर्माण-पुनर्निर्माण होगा।

गोहाना रोड अंडरपास, पुनर्निर्माण होगा : 4.92 करोड़

असंध रोड अंडरपास, पुनर्निर्माण होगा : 3.58 करोड़

बिशन स्वरूप कालोनी में नया अंडरपास : 5.47 करोड़

आयकर कार्यालय के पास नया अंडरपास : 5.54 करोड़

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

होम लोन लेने से पहले रखें इन बातों का ध्यान.

Voice of Panipat

PANIPAT:- SECTOR-25 में दुकानों में तोड़फोड़ करने वाले 8 आरोपी गिरफ्तार

Voice of Panipat

लोकसभा चुनाव के दौरान अवैध शराब की तस्करी पर रहेगी कड़ी नजर, इस App के जरिए कर सकेंगे सीधे शिकायत

Voice of Panipat