वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- मामला सोनीपत जिले के गांव नांगल से सामने आया है। जहां पर एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला है। फिलहाल सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवा दिया है।

जानकारी के मुताबिक महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। बताया जा रहा है कि रीना की शादी 14 साल पहले नांगल कला निवासी कुलदीप के साथ हुई थी। वहीं परिजनों ने आरोप लगाए हैं कि शुरुआत से ही उनकी लड़की के साथ मारपीट की जाती थी और दहेज की मांग की जाती थी। परिजनों का आरोप है कि अब भी उनकी लड़की के साथ मारपीट की गई थी। उनसे 10 लाख रुपये की डिमांड की गई थी, लेकिन उन्होंने पैसे नहीं दिए तो उनकी लड़की को मार कर फांसी के फंदे से लटका दिया है। रीना की बहन नीलम ने बताया कि उसकी बहन उच्च शिक्षित थी। उसने दो विषय में स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रखी थी। उसके बावजूद ससुराल पक्ष के लोग उसे प्रताड़ित करते थे। अब उसकी बहन को मार दिया गया।

मामले में जांच अधिकारी रणवीर सिंह एसआई ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक महिला ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। जिसके बाद महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल लाया गया है। वहीं परिजनों ने शिकायत दी है कि उनकी बेटी की हत्या कर दी गई है। जिसके बाद पति सास-ससुर वह उसके भाई और बहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले में गहनता से जांच की जा रही है।
TEAM VOICE OF PANIPAT