वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- सीआईए-टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया वीरवार को गश्त के दौरान सीआईए-टू की टीम को गुप्त सूचना मिली कि संदिग्ध किस्म का एक युवक जीटी रोड अनाज मंडी गेट के पास घूम रहा है। युवक के पास चोरी के मोबाइल होने की संभावना है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश दे आरोपित युवक को काबू कर गहनता से पुछताछ की तो आरोपित ने अगस्त 2019 में आठ मरला कालोनी मे रात के समय मकान की छत पर सो रहे युवक का फोन चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। आरोपित की पहचान कुलदीप पुत्र बलबीर निवासी रामनगर सौधापुर पानीपत के रूप में हुई।
फोन चोरी की उक्त वारदात बारे थाना माडल टाउन में गोविन्द पुत्र अजीत निवासी बांध पानीपत की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है। गोविन्द ने अगस्त 2019 में थाना माडल टाउन पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह 22 अगस्त को पानीपत आठ मरला कालोनी मे बहन के घर आया था। मकान की छत पर रात के समय चारपाई पर अपना मोबाइल फोन रखकर सो गया था। सुबह उठकर देखा तो फोन नही मिला। अज्ञात व्यक्ति उसका फोन चोरी करके ले गया।
इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया आरोपित कुलदीप के कब्जे से एक अन्य चोरीशुदा मोबाइल फोन बरामद कर फोन के मालिक की पहचान न होने पर उक्त मोबाइल को 102 सीआरपीसी के तहत कब्जा पुलिस में लिया गया। चोरीशुदा दो मोबाइल फोन बरामद कर आरोपित कुलदीप को आज माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
TEAM VOICE OF PANIPAT