25.9 C
Panipat
July 31, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeHaryana News

बहु ने अपने ही पिता के साथ मिलकर रची थी सास को मारने की साजिश, आरोपी को 2 दिन के रिमांड पर लेकर की जा रही पूछताछ

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- न्यू भारत नगर कॉलोनी निवासी 73 वर्षीय बुजुर्ग संतरा देवी की सोमवार सुबह उसी के घर में चाकू से हमला कर हत्या कर दी थी। घरेलू कलह की वजह से बहू ने अपनी सास को रास्ते से हटाने के लिए पिता व भाई के साथ मिलकर पहले ही साजिश रच ली थी, जिसको योजनाबद्ध तरीके से अंजाम भी दे दिया। बुजुर्ग महिला की हत्या के आरोपी राजसिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिसे न्यायालय में पेश कर दो दिन का पुलिस रिमांड भी हासिल किया। पुलिस पूछताछ में राज सिंह ने हत्या से जुड़े राज खोल दिए हैं।

इस हत्या में उसकी बहू, बहू का पिता व भाई के साथ-साथ उसकी दो पोती और एक पोता भी शामिल बताया गया था, जिस पर औद्योगिक पुलिस थाने की टीम ने छह नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था। पुलिस ने एक आरोपी राज सिंह को काबू कर लिया है, अन्य की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रह हैं। संतरा के बेटे जितेंद्र का अपनी पत्नी के साथ घर खर्च को लेकर पिछले डेढ़ साल से न्यायालय में विवाद चल रहा था। तीन माह पहले ही किरण अपने तीन बच्चों के साथ उसी घर में रहने के लिए आ गई थी। जिस घर में पहले सास और उसका पति रहता था। विवाद लगातार गहराता चला गया था।

पुलिस पूछताछ में हत्यारोपी राज सिंह ने बताया कि उसकी बेटी किरण का पति जितेंद्र उसकी बेटी व तीन बच्चों के खर्च का पैसा नहीं देता था और उनके साथ झगड़ा करता था, जिसमें उसकी मां की भी अहम भूमिका थी। संतरा की वजह से उसकी बेटी का घर बिगड़ गया था, जिसे बचाने की भी लाख कोशिश की गई, मगर बात नहीं बनी। इसी को लेकर संतरा की हत्या की साजिश रची गई और उसे मौत के घाट उतार दिया। वहीं पुलिस अब हत्या में इस्तेमाल चाकू को बरामद करने का प्रयास करने में जुटी है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT में शराब के ठेके में लगी भीषण आग, हुआ लाखों का नुकसान

Voice of Panipat

अम्बाला में पैदल बिहार जा रहे दो प्रवासी मजदूरों को अज्ञात वाहन ने कुचला, एक की मौत, दूसरा पीजीआई रेफर

Voice of Panipat

Breaking:- हिमाचल में बाढ़ और बादल फटने से तबाही, 5 की मौ# त, 16 लापता

Voice of Panipat