December 3, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana News

पेंशन लेने वालों को देना होगा अब जिंदा होने का प्रमाण पत्र, नहीं तो इस महीने से बंद होगी पेंशन

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- अब करनाल जिले में पैंशन लेने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को अपने जीवित होने का प्रमाण पत्र देना होगा। ऐसा नहीं हुआ तो उनकी सुविधा रुक जाएगी। जिला खजाना अधिकारी राम निवास खरब ने बताया कि सेवानिवृत्त अधिकारी/कर्मचारी, जो जिला के खजाना व उपखजाना कार्यालयों से पैंशन ले रहे है, उन्हें जीवन प्रमाण पत्र जमा करवाना होगा।

पैंशनरों की सहूलियत के लिए अंग्रेजी वर्णमाला में नाम के अनुसार, A से लेकर Z अक्षर तक अलग-अलग तिथियां निर्धारित की गई हैं। संबंधित पैंशनर अपने साथ आधार कार्ड, पीपीओ नंबर व मोबाइल साथ में लेकर तदानुसार ही खजाना कार्यालयों में आएं। सभी पैंशनरों की नवंबर माह की पैंशन का दिसंबर में भुगतान तभी संभव होगा, जब वह अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करवाएंगे। सभी पैंशनरों के जो भी नाम हैं, उनका पहला अक्षर अंग्रेजी वर्णमाला में ए से लेकर जैड में होता है। इसी आधार पर ट्रेजरी में आने का शेड्यूल बनाया गया है। जिला खजाना अधिकारी रामनिवास खरब ने स्पष्ट किया कि जो पैंशनर अपने निर्धारित शेड्यूल के अनुसार, ट्रेजरी कार्यालयों में पहुंचेंगे, उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी।

A से लेकर G तक अक्षर से शुरू होने वाले नाम के पैंशनर 2, 3, 8 व 9 नवंबर को ट्रेजरी कार्यालय में जीवन प्रमाण पत्र जमा करवाने के लिए आ सकते है। H से लेकर M अक्षर वाले पैंशनर 10 से 12 नवंबर तक आ सकते हैं। N से S अक्षर वाले पैंशनर 15 से 18 नवंबर तक आ सकते हैं। T से Z तक अक्षर वाले पैंशनर 22 से 25 नवंबर तक अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करवा सकते हैं।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

शाइनी और सुन्दर बाल पाना चाहते हैं, तो बस शैम्पू करने से पहले करें ये काम

Voice of Panipat

PANIPAT:- पति ने डाटा पत्नी को तो पत्नि ने निगला जहर, गुस्से में बाजार से खीदकर लाई बोतल

Voice of Panipat

भारत बंद के चलते रोडवेज सेवा बंद, बाजार खुले, जीटी रोड सुनसान,पढिए.

Voice of Panipat