वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- हरियाणा के रोहतक जिले में एक बड़ा हादसा हो गया है। हादसे में 5 बच्चों समेत ड्राइवर भी घायल हो गया है। बता दें कि गांव कसरेहटी में दो निजी स्कूल की बसों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे के बाद बच्चों की चीख-पुकार मच गई। आनन फानन में स्थानीय लोग वहां इक्ट्ठा हुए और बचाव कार्य शुरू किया।
हादसे में पांच बच्चों और एक ड्राइवर को चोट आने से वे घायल हो गए। जिन्हें तत्काल पीजीआई भिजवाया गया। जहां ट्रामा सेंटर में उनका इलाज चल रहा है। सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस भी मौके पर पहुंची। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर किस तरह हादसा हुआ और उस वक्त बस में कितने सवार थे।
दोपहर करीब 12 बजे का समय था जब गांव कसरेहटी के नजदीक सरकारी स्कूल के पास दो प्राइवेट स्कूल टाइम्स इंटरनेशनल स्कूल कसरेहटी और विक्रमदितय ग्लोबल स्कूल मोरखेड़ी की बसों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में टाईम्स इंटरनेशनल स्कूल कसरेहटी के 5 बच्चों व ड्राइवर को चोट लगी। सभी घायलों को पीजीआई ले जाया गया। वहीं, हादसे में श्रतिग्रस्त बसों को भी बीच राह से हटा कर ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू किया गया। पुलिस मामले की आगे की कार्रवाई कर रही है।
TEAM VOICE OF PANIPAT