वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- सीआईए टू पुलिस टीम ने चौटाला रोड पर गौशाला के पास एक युवक को अवैध देसी पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान अक्षय निवासी वीर भवन चौक के रूप में हुई। सीआईए टू प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि उनकी टीम को गश्त व जांच पड़ताल के दौरान चौटाला रोड पर गौशाला के पास मौजूद थी। इसी दौरान संदिग्ध किस्म का एक युवक जीटी रोड की और से पैदल आते हुए दिखाई दिया । युवक पास आने पर सामने खड़ी पुलिस टीम को देखकर एकदम से वापिस मुड़कर तेज कदमों से चलने लगा। पुलिस टीम ने कुछ कदमों पर ही युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान अक्षय पुत्र पवन निवासी वीर भवन चौक के रूप में बताई। पुलिस टीम ने युवक की तलाशी ली तो उसकी पहनी हुई पेंट की जेब से एक देसी पिस्तौल 32 बौर बरामद हुआ। पिस्तौल को खोलकर जांच की तो अनलोड मिला। देसी पिस्तौल का लाईसेंस व परमिट मांगने पर आरोपी कोई भी कागजात पेश नही कर सका।

सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया उसको अवैध हथियार रखने का शौक है। आरोपी ने शौक पूरा करने के लिए उक्त देसी पिस्तौल करीब डेढ़ साल पहले नूरपुर गढ़ी गांव निवासी एक युवक से 15 हजार रूपये में खरीदकर लाने बारे। युवक की करीब 1 साल पहले मौत हो चुकी है। आरोपी अक्षय के खिलाफ थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पूछताछ के बाद शनिवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
TEAM VOICE OF PANIPAT