वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- कंबल व्यापारी से लूट का प्रयास करने की वारदात का पर्दाफास करते हुए पुलिस ने दो आरोपितो को किया काबू, वारदात मे प्रयोग कार, एक अवैध देशी पिस्तोल व जिन्दा रौन्द बरामद। आरोपितो की पहचान धर्मेन्द्र निवासी शास्त्री नगर झज्जर व राजू उर्फ हरजीत निवासी जहांगीरपुरी दिल्ली के रुप मे हुई।
सीआईए-टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया 9 अक्तूबर को तहसील कैंप निवासी ललित पुत्र मदन ने थाना शहर पानीपत मे शिकायत देकर बताया कि वह कम्बल ट्रेडिंग का काम करता है। 7 अक्तूबर की देर सायं करीब 10 बजे वह पिता मदन के साथ जीटी रोड़ तहसील कैम्प के सामने पुल के निचे स्टैंड से टैक्सी किराये पर लेकर पानीपत से सीतापुर यूपी मे माल बेचने गया था। 9 अक्तूबर की सुबह करीब 4 बजे जब वे सीतापुर से पानीपत पहुचे तो तहसील कैंप मे फतेपुरी चौंक पर पहुंचने पर पिछे से आई कार मे सवार ¾ युवको ने कार से उनकी कार का पिछा करना शुरु कर दिया । घर पहुंचने पर पिता के साथ कार से उतरा तो पिछा कर रही अज्ञात कार से दो लड़के उतरकर आए और पैसो से भरा थैला छिनने की कोशिश करने लगे। थैले मे 2 लाख 43 हजार रुपये थे। विरोध करने पर आरोपित वारदात को बगैर अंजाम दिये मौके से फरार हो गये । ललित ने वारदात बारे टैक्सी ड्राइवर कुलदीप पर संदेह किया था ।
इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया लूट के प्रयास बारे ललित की शिकायत पर थाना शहर मे टैक्सी ड्राइवर के खिलाफ विभिन्न धाराओ के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने गहनता से छानबीन आरंभ कर दी थी । सीआईए-टू पुलिस टीम ने बिते गुरुवार को टैक्सी ड्राइवर कुलदीप पुत्र राजकुमार निवासी देशराज कालोनी व उसके साथी सुनील पुत्र अमीर चन्द निवासी दूर्गा कालोनी पानीपत को काबू कर गहनता से पुछताछ की तो आरोपितो धर्मेन्द्र निवासी शास्त्री नगर झज्जर व राजू निवासी जहांगीरपुरी दिल्ली के साथ मिलकर उक्त लूट के प्रयास की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा था । दोनो आरोपितो को जेल भेजने के पश्चात सीआईए-टू पुलिस की टीम फरार आरोपित धर्मेन्द्र व राजू की धरपकड़ के लिए दोनो के संभावित ठिकानो पर दंबिश दे रही थी । सीआईए-टू पुलिस टीम ने गुरुवार को गुप्त सुचना के आधार पर दंबिश देते हुए दोनो आरोपितो को दिल्ली करनाल बाइपास से काबू किया ।
इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया गिरफ्तार आरोपित धर्मेन्द्र व राजू के कब्जे से वारदात मे प्रयोग कार व जिन्दा रौंद सहित एक अवैध देशी पिस्तोल बरामद कर दोनो आरोपित को आज माननीय न्यायालय मे पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया ।
TEAM VOICE OF PANIPAT