September 1, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeHaryana NewsPanipat

10 गुणा ज्यादा कमाई का दिया लालच, फिर की 30 लाख की ठगी, केस दर्ज

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- आए दिन ठगी के मामले सामने आ रहे हैं एक नया मामला सामने आया है जहां हांसी में बुलेट के मिस्त्री को दो लोगों ने झांसे में लेकर उससे 30 लाख रुपए ठग लिए। ठगों ने मिस्त्री को अमेरिका भेजने का झांसा दिया था और कहा था कि वहां पर हारले डेविडसन और डुकैती जैसी बाइक को ठीक करने का काम करना है। वह एक टेलेंटिड आदमी है और उसका टेलेंट यहां पर बर्बाद हो रहा है। अमेरिका में वह यहां से दस गुणा ज्यादा पैसे कमा सकेगा। पुलिस ने इस मामले में जैन गली वासी शिवम शर्मा की शिकायत पर आरोपी सुशील अरोड़ा व प्रवीण सोनी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।

शिवम शर्मा ने बताया कि वह आरोपी की दुकान में किराए पर बुलेट किंग नाम से अपनी दुकान चलाता है और यहां पर बुलेट मोटर साईकिल की मॉडिफिकेशन व स्पेयर पार्ट्स का काम करता है। पास की दुकान में ही आरोपी पुरानी गाड़ियों की खरीद फरोख्त का काम करते हैं जिसके कारण इनकी आपस में जान-पहचान हो गई। दोनों आरोपियों ने शिवम के साथ दोस्ती बनाते हुए अपने बातों में फंसाना शुरू कर दिया और उससे कहा कि वह एक टेंलेंटिड आदमी है। दोनों ने शिवम के काम व हुनर की तारीफ करते हुए कहते थे कि वह इण्डिया में अपना टैलेंट बर्बाद कर रहा है, यहां रहेगा तो मिस्त्री कहलाएगा, तुझे तो विदेश में होना चाहिए, वहां इस काम की बहुत डिमांड है। आरोपी सुशील अरोड़ा ने कहा कि उसका साला अमेरिका में रहता है, वह जुगाड़ करके उसको अमेरिका भिजवा सकता है। वहां पर वह इससे 10 गुणा ज्यादा कमा सकता है।

इसी तरह से आरोपियों ने शिवम को झांसे में लेकर उसे 30 लाख रुपए में अमेरिका भिजवाने की बात कही। शिवम ने एक बार में 17 लाख व दूसरी बार में 13 लाख रुपए आरोपियों को अमेरिका जाने के लिए दे दिए व अपने जरूरी कागजात भी उनको थमा दिए। जब एक साल तक भी आरोपियों ने इस बारे में आगे कोई बात नहीं चलाई तो शिवम को इस पर शक हुआ तो उसने पूरे मामले की अपने स्तर पर जांच की। तब उसे पता चला कि आरोपियों ने उसके साथ धोखाधड़ी करते हुए पैसे ठग लिए हैं। मामले की हांसी थाना पुलिस जांच कर रही है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT मे किन्नर से धोखा, पहले प्यार, शादी फिर करवाया जेंडर चेंज, अब हड़पे पैसे-गहने, मारपीट भी की, मामला दर्ज

Voice of Panipat

पहले महिला का उसके पति से कराया तालाक, और फिर महिला के साथ किया ये काम

Voice of Panipat

HARYANA में पूर्व विधायक धर्म सिंह छौक्कर ने शुरू की फ्री बस सेवा

Voice of Panipat