22.5 C
Panipat
October 20, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeHaryana NewsPanipat

पानी-पीने के लिए घर में घुसा अज्ञात युवक, 75 हजार की नकदी पर किया हाथ साफ

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- हरियाणा के हिसार में एक अनोखी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। वहां के अनाज मंडी में देर रात को व्यापारी के घर में चोरी हो गई। चोर घर में पानी पीने के बहाने से घुसा और अलमारी से तीन पर्स लेकर फरार हो गया। इस दौरान घर में दो बुजुर्ग भी मौजूद थे और उन्होने चोर को देखा भी था। पुलिस ने इस मामले में व्यापारी जगदीश चंद्र की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

जगदीश ने बताया कि वह रात को मंडी में घूमने के लिए गया हुआ था। इसके अलावा उसका बेटा योगेश व पुत्रवधू संगीता अपनी बेटी के साथ किसी कार्यक्रम में गए हुए थे। इस दौरान घर पर उनके 85 वर्षीय पिता रामकुमार व 78 वर्षीय मां मेवा देवी मौजूद थे। जगदीश के अनुसार रात को करीब 11 बजे एक अज्ञात नौजवान युवक पानी पीने का बहाना करके उनके घर घुस आया। इसके बाद वह युवक अंदर की अलमारियों से तीन पर्स लेकर फरार हो गया।

इन पर्स में करीब 75 हजार रुपए की नकदी थी। जगदीश के अनुसार उनके माता-पिता को युवक पर शक हुआ था लेकिन दोनों बुजुर्ग होने के कारण चल नहीं सकते हैं इस कारण से वह कुछ कर नहीं पाए। जब वह सैर से वापिस घर लौटा तो अलमारियों का सारा सामान बिखरा हुआ मिला और उनमें से नकदी गायब मिली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

TEAM VOICE OF PANIPAT 

Related posts

चोर से सोने का एक कड़ा, एक चैन, एक अंगुठी व चांदी की 4 जोड़ी पायजेब बरामद

Voice of Panipat

Haryana में मुआवजा नहीं मिलने पर हाईवे पर कब्जा, पुलिस ने किसानों को लिया हिरासत में

Voice of Panipat

Paytm ऐप नहीं कर पाएंगे डाउनलोड, गूगल प्ले स्टोर से हटाया गया ये ऐप

Voice of Panipat