वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- अवैध देशी पिस्तोल सहित युवक काबू । पकड़े गए आरोपित की पहचान कुलदीप उर्फ बल्ला निवासी चुलकाना पानीपत के रुप मे हुई । सीआईए-टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया मंगलवार को सीआईए-टू पुलिस की एक टीम गस्त के दौरान नई सब्जी मण्डी नजदीक अनाज मण्डी के पास मौजूद थी । टीम को गुप्त सुचना मिली कि एक संदिग्ध किस्म का युवक जीटी रोड़ से अनाज मंडी की तरफ आने वाला है। युवक के पास अवैध हथियार होने की संभावना है । पुलिस टीम ने सुचना के आधार पर धर्मकांटा के पास पहुंचकर नाकाबंदी कर संदिग्ध युवको पर नजर रखनी आरंभ कर दी । कुछ देर पश्चात एक संदिग्ध किस्म का युवक जीटी रोड़ की तरफ से आते दिखाई दिया । युवक पास आने पर सामने खड़ी पुलिस टीम को देख वापिस मुड़कर भागने का प्रयास करने लगा तो पुलिस टीम ने तत्परता से कार्यवाई करते हुए कुछ कदमो पर ही युवक को काबू कर पुछताछ की तो युवक ने अपनी पहचान कुलदीप उर्फ बल्ला पुत्र नरेश उर्फ नेशा निवासी चुलकाना पानीपत के रुप मे बताई । तलाशी लेने पर युवक के कब्जे से एक अवैध देशी पिस्तोल बरामद हुआ।
इस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया गिरफ्तार आरोपित कुलदीप उर्फ बल्ला के खिलाफ थाना औधोगिक सैक्टर-29 मे आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम द्वारा पुछताछ की गई तो आरोपित का पहले भी अपराधिक रिकार्ड होना पाया गया । आरोपित के खिलाफ अवैध हथियार रखने व जानलेवा हमला करने की वारदात के संबंध मे दो मुकदमे थाना समालखा मे दर्ज है । आरोपित युवक को आज माननीय न्यायालय मे पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया ।
TEAM VOICE OF PANIPAT