22.5 C
Panipat
October 21, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeLatest NewsPanipat Crime

दोस्तो मे रौब दिखाने के लिए रखता था पिस्तौल, अब पुलिस ने दबोचा

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- पानीपत मे अवैध देशी पिस्तौल सहित युवक को पुलिस ने काबू किया है…पकड़े गए आरोपित की पहचान हरिओम निवासी दथेडा शामली यूपी हाल हरिसिंह कालोनी पानीपत के रूप मे हुई। सीआईए-वन प्रभारी इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया कि सीआईए-वन की एक टीम गश्त के दोरान हरिसिंह कालोनी मे मौजूद थी। टीम को गुप्त सूचना मिली की संद्विगध किस्म का एक युवक नूरवाला अड्डे की और से हरिसिंह कालोनी की तरफ पैदल-पैदल आ रहा है। युवक के पास अवैध हथियार होने की संभावना है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दंबिस दे आरोपित युवक को काबु कर तलाशी ली तो पेंट की जेब से एक अवैध देशी पिस्तौल 315 बौर बरामद हुआ।

पकड़े गए आरोपित की पहचान हरिओम पुत्र ईशम निवासी दथेडा शामली यूपी हाल हरिसिंह कालोनी पानीपत के रूप मे हुई। पुलिस टीम द्वारा आरोपित से की गई पुछताछ मे सामने आया की आरोपित हरिओम दोस्तों मे रौब दिखाने के लिए कुछ समय पहले उक्त अवैध देशी पिस्तोल को लेकर आया था। इंस्पेक्टर राजपाल ने बताया आरोपित हरिओम के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत थाना किला मे मुकदमा दर्ज कर आरोपित को माननीय न्यायालय मे पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

खट्टर सरकार का बड़ा तोहफा, कमजोर वर्गों को पुलिस भर्ती की उम्र में 5 साल की छूट

Voice of Panipat

गांवों में घर-घर जाकर बुखार, खांसी, ज़ुकाम के मरीजों का लिया जाएंगा डाटा, डीसी ने दिए निर्देश

Voice of Panipat

गुरुग्राम के एक गांव में घुसा तेंदुआ

Voice of Panipat