December 6, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeLatest NewsPanipat Crime

दोस्तो मे रौब दिखाने के लिए रखता था पिस्तौल, अब पुलिस ने दबोचा

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- पानीपत मे अवैध देशी पिस्तौल सहित युवक को पुलिस ने काबू किया है…पकड़े गए आरोपित की पहचान हरिओम निवासी दथेडा शामली यूपी हाल हरिसिंह कालोनी पानीपत के रूप मे हुई। सीआईए-वन प्रभारी इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया कि सीआईए-वन की एक टीम गश्त के दोरान हरिसिंह कालोनी मे मौजूद थी। टीम को गुप्त सूचना मिली की संद्विगध किस्म का एक युवक नूरवाला अड्डे की और से हरिसिंह कालोनी की तरफ पैदल-पैदल आ रहा है। युवक के पास अवैध हथियार होने की संभावना है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दंबिस दे आरोपित युवक को काबु कर तलाशी ली तो पेंट की जेब से एक अवैध देशी पिस्तौल 315 बौर बरामद हुआ।

पकड़े गए आरोपित की पहचान हरिओम पुत्र ईशम निवासी दथेडा शामली यूपी हाल हरिसिंह कालोनी पानीपत के रूप मे हुई। पुलिस टीम द्वारा आरोपित से की गई पुछताछ मे सामने आया की आरोपित हरिओम दोस्तों मे रौब दिखाने के लिए कुछ समय पहले उक्त अवैध देशी पिस्तोल को लेकर आया था। इंस्पेक्टर राजपाल ने बताया आरोपित हरिओम के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत थाना किला मे मुकदमा दर्ज कर आरोपित को माननीय न्यायालय मे पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA में 4 थानों के SHO एक साथ हुए SUSPEND, जानिए वजह

Voice of Panipat

हरियाणा में झोटे का मनाया गया बर्थडे, बर्थडे में बुलाया गया मेहमानों को ,22 हजार सीमन डोज दे चुका

Voice of Panipat

बरेली गया था परिवार , 8 दिन बाद वापस लौटा तो.. पानीपत का मामला

Voice of Panipat