December 4, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsPanipat

मंदिर से घर लौट रही बुजुर्ग महिला को सांड ने मारी टक्कर, मौत

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- मामला पानीपत की एकता बिहार कॉलोनी का है जहां मंदिर से पूजा कर घर लौट रही 73 वर्षीय वृद्धा महिला को घर के बाहर सांड़ ने पीछे से टक्कर मार दी, जिस वजह उन्हें गंभीर चोट लगी। निजी अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

एकता बिहार कॉलोनी निवासी अनिल ने बताया कि उनकी भाभी शिला (73) हर रोज एकता बिहार कॉलोनी स्थित मंदिर में पूजा करने के लिए जाती थी। वह बुधवार को सुबह पूजा कर घर लौट रही थी। जब वह घर के बाहर पहुंची तो पीछे से सांड़ आया और उन्हें सिंग पर उठाकर फेंक दिया। उन्हें गंभीर चोट लगी। वह भाभी की आवाज सुनकर पहुंचे और लाठी से सांड़ को भगाया। वह भाभी को सनौली रोड स्थित एक निजी अस्पताल में लेकर गए, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि कॉलोनी में दर्जनों सांड़ खुलेआम घूम रहे हैं। आए दिन किसी हादसे को न्योता दे रहे हैं लेकिन प्रशासन बेखबर है। सांड़ हर रोज किसी न किसी को टक्कर मार रहे हैं। नगर निगम ने कुछ दिन सांड़ को पकड़ने का काम शुरू किया, लेकिन फिर बंद कर दिया। नगर निगम की इसी लापरवाही की वजह उन्होंने अपने परिवार के एक सदस्य को खो दिया। अब देखना ये होगा कि कब नगर निगम सुध लेगा।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

Mutual Found में निवेश करने से पहले, जान ले SIP और STP में क्या है अंतर

Voice of Panipat

Haryana:- CM सैनी का बड़ा फैसला, हर जिले में इस दिन से लगेंगे समाधान शिविर

Voice of Panipat

ससुरालियों को नशीला पदार्थ देकर शादी के अगले दिन भागी दुल्हन

Voice of Panipat