वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- मामला पानीपत के सेक्टर-29 पार्ट-2 में स्थित मनीष कॉलोनी में सोमवार को पत्नी मुस्कान की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी पति विजय को सेक्टर-29 थाना पुलिस ने मंगलवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे एक दिन की रिमांड पर लिया गया। आरोपी के कब्जे से कट्टा और 315 बोर का एक कारतूस बरामद की गई।
पूछताछ में मुजफ्फरनगर निवासी आरोपी विजय ने बताया कि वह सेक्टर-29 पार्ट-2 स्थित एक फैक्टरी में मशीन चलाता था। उसकी मुस्कान से मुलाकात हुई थी और उनके बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया था। इसके बाद दोनों ने मर्जी से कोर्ट में शादी की और वह उसे अपने गांव ले गया। जहां से 20 दिन रहने के बाद पत्नी पानीपत आ गई थी। पत्नी ने उसका नंबर ब्लॉक लिस्ट में डाल दिया था। वह 11 सितंबर को पत्नी को लेने के लिए मनीष कॉलोनी गया तो सास और अन्य ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे धमकाकर भगा दिया। वारदात से तीन दिन पहले देसी पिस्तौल और कारतूस खरीदे। वह कृष्णा गार्डन के पास स्थित मनीष कॉलोनी पहुंचा। उसने मुस्कान को घर चलने के लिए कहा, लेकिन उसने मना कर दिया, जिसके बाद उसने सिर में पिस्तौल सटा कर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।
TEAM VOICE OF PANIPAT