15.5 C
Panipat
January 15, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsHaryana PoliticsPanipatPanipat Politics

कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ता आमने-सामने, कैप्टन अमरिंदर सिंह के बयान पर मचा घमासान.

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- हरियाणा में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के बयान पर घमासान मचा हुआ है। कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ता आमने सामने है। दोनों ओर से लगातार नारेबाजी की जा रही है। एक ओर से जहां कांग्रेस मुर्दाबाद के नारे लग रहे हैं। तो वहीं दूसरी ओर से बीजेपी मुर्दाबाद के नारे लगाये जा रहे हैं। माहौल गर्म है जिसके मद्देनजर मौके पर भारी पुलिस बल को तैनात है। 

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह के बयान की निंदा करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि अमरिंदर सिंह का बयान बेहद निंदनीय है। इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और सीएम अमरिंदर का पूतला भी फूंका। साथ ही बीजेपी नेताओं ने कहा कि कांग्रेस को बर्बाद करने की राजनीति से उपर उठकर विकास की राजनीति करनी चाहिए। इसके अलावा हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज भी कैप्टन के इस बयान कि निंदा कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि सीएम अमरिंदर सिंह के बयान से ऐसा लगता है कि किसानों को भड़काने का काम उन्होंने ही किया है।

रोहतक के कांग्रेसी भवन के सामने भाजपा कार्यकर्ता राहुल गांधी और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए। कांग्रेस कार्यालय का घेराव करने जा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बैरिकेड लगाकर रोकना पड़ा। पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सोमवार को विभिन्न किसान संगठनो से अपील की थी कि वह कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब में विरोध प्रदर्शन न करें। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर आपको इसे लेकर केंद्र सरकार पर दबाव बनाना है तो आप अपना आंदोलन दिल्ली-हरियाणा में जाकर कीजिए, पंजाब में शांति बनाएं रखें।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

15 अगस्त पर सुबह 5 बजे चलेगी मेट्रो, 14 अगस्त से बंद रहेगी स्टेशनों पर पार्किंग

Voice of Panipat

WhatsAap लेकर आया है धमाकेदार फीचर! जिससे मिलेगा बड़ा फायदा

Voice of Panipat

शर्मसार, ड्राइवर-कंडक्टर को पहनाई जूतों की माला, रोडवेज की हड़ताल में नहीं हुए शामिल

Voice of Panipat