22.3 C
Panipat
February 5, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana CrimeHaryana NewsPanipatPanipat Crime

विधवा पेंशन लगवाने पहुंची बुजुर्ग महिला, पहचान पत्र में दिखाया मृत, पढिए पूरा मामला.

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- जीवित महिला को दिखाया मृत। दरअसल आपको बता दें कि पति की मौत के बाद विधवा पेंशन लगवाने के लिए नागरिक सुविधा केंद्र पहुंची महिला को परिवार पहचान पत्र में मृत दिखाया गया। जैसे ही महिला को इस बात का पता चला उसके होश उड़ गए। ईदगाह रोड स्थित गांधी बस्ती निवासी संतोष का परिवार पहचान पत्र ही अब उसके लिए मुसीबत का कारण बन गया है। इसी कारण छह माह से उसकी पेंशन भी नहीं लग पा रही।

आपको विस्तार से बता दें कि 28 अप्रैल को कोरोना की वजह से पति का देहांत होने पर जब वह पेंशन लगवाने के लिए आवेदन करने सीएससी सेंटर पहुंची। यहां परिवार पहचान पत्र के ऑनलाइन डाटा में उसे ही मृत दिखाया गया। अब करीब छह माह से संबंधित कार्यालयों सहित गृहमंत्री अनिल विज के दरबार में जाकर संतोष दस्तावेज दिखाकर खुद को जिंदा साबित कर रही है लेकिन अभी उसे पेंशन का लाभ मिलना शुरू नहीं हुआ। महिला का कहना है कि एक तरफ कोरोना की मार झेल रही हूं तो दूसरी तरफ सिस्टम की। उनके पेंशन के सभी दस्तावेज दुरुस्त हैं। परिवार पहचान पत्र में ही गलती हो गई है। सुधार होने के बाद उन्हें लाभ मिलेगा। इसके लिए उन्हें संबंधित विभाग में जाना होगा। जैसे ही गलती सुधर जाती है तो महिला की पेंशन लगा दी जाएगी।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

1 दिसंबर से बदल रहे हैं ये नियम, LPG सिलेंडर हो सकता है सस्ता

Voice of Panipat

मकान-फ्लैट की कीमतों में 15 फीसदी तक हो सकती है बढ़ोतरी, CREDAI ने कही ये बात

Voice of Panipat

HARYANA में अब शहरों की तरह गांवों में भी कॉलोनियां काटकर बेची जाएंगी प्लाट्स 

Voice of Panipat