September 1, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsPanipat

हाईवे पर पशु आने से बाइक का बैलेंस बिगड़ा, चालक की हुई मौत.

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- पानीपत रोहतक नेशनल हाईवे पर सोमवार को पानीपत से जवाहरा जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई । हाईवे पर अचानक आवारा पशु आने से संतुलन बिगड़ने पर बाइक पेड़ से टकरा गई। घायल ने उपचार के लिए अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सरकारी अस्पताल भेजा है।

पुलिस को सुभाष निवासी जवाहरा ने बताया कि उसके चाचा का लड़का राजेश निवासी जवाहरा अपनी बाइक पर निजी कार्य से पानीपत गया था। जब राजेश पानीपत से अपने गांव जवाहरा लौट रहा था, तभी इसराना के पास शनि मंदिर के नजदीक हाईवे पर आवारा पशु आने से उसकी बाइक का संतुलन बिगड़ गया। बाइक हाईवे की किनारे पेड़ से टकरा गई। वह भी दूसरी बाइक से पीछे- पीछे आ रहा था। घायल राजेश को उपचार के लिए इसराना के पास एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया जा रहा था, रास्ते मे राजेश ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने सूचना मिलने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सरकारी अस्पताल भेजा है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पटरी पर लौटी ट्रेन, 15 जून से चलेगी ये ट्रेने, करें रिजर्वेशन

Voice of Panipat

मां ने दूसरे युवक संग रचाई शादी, तो अंजाम भुगतना पड़ा बेटी को, पढिए क्या है पूरा मामला

Voice of Panipat

बिजली निगम के ऑफिस में CM फ्लाइंग की रेड

Voice of Panipat