October 21, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeHaryana NewsPanipatPanipat Crime

जिले में हर रोज लापता हो रहीं महिलाएं और युवतियां, जानिए क्या है वजह.

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- हरियाणा के पानीपत से हर रोज दो से तीन महिला व युवतियां लापता हो रही हैं। इसमें ज्यादातर प्रवासी हैं। पुलिस स्वजनों को साथ लेकर उन्हें ढूंढती रहती है। कई युवती खोज ली जाती हैं तो वे स्वजनों के साथ नहीं रहना चाहती हैं। इसको लेकर जहां स्वजन परेशान हैं। वहीं पुलिस की सिरदर्दी बढ़ गई है। एसपी शशांक कुमार ने सभी थाना प्रभारियों को आदेश दे रखे हैं कि जो भी फिरयादी थाने में शिकायत देने आएं। उसकी सुनवाई करें और शिकायत दर्ज करें। लापता लड़कियों व महिलाओं की तलाश करें। इसी वजह से भी थानों में गुमशुदगी के ज्यादा मामले दर्ज हो रहे हैं। पानीपत पुलिस की टीमें इधर-उधर तलाश में जुटी रहती हैं।

बापौली की चचेरी बहनें घर से कालेज में फीस भरने के लिए गई थीं। इसके बाद से दोनों लापता हैं। उनके मोबाइल फोन भी बंद हैं। स्वजन दोनों की रिश्तेदारी में तलाश कर चुकी हैं, लेकिन सुराग नहीं मिला है। इसी तरह से सेक्टर-12 में कोठी में काम करने आई युवती लापता हो गई। कोठी मालिक व स्वजन परेशान हैं। पुलिस भी दोनों को ढूंढ रही है। इसी तरह से राजीव कालोनी से आठवीं कक्षा का छात्र लापता हो गया। सिवाह गांव के दो युवक दोस्त की सोनीपत में शादी में जाने की बात कहकर घर से निकले थे। इसके बाद दोनों युवक घर नहीं लौटे। दोनों ने फोन बंद कर लिए। स्वजन थाने के चक्कर लगाते रहे। पुलिस भी दोनों की तलाश में इधर-उधर भटकती रही।

डीएसपी मुख्यालय सतीश कुमार वत्स का कहना है कि ज्यादातर युवती अपनी मर्जी से घर से जाती हैं। कई घरेलू कलह की वजह से घर छोड़ देते हैं। स्वजनों को लड़के व लड़कियों का ध्यान रखना चाहिये। अगर बच्चे परेशान हैं तो उन्हें समझाना चाहिये।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

Haryana के स्कूलों में Free बस सेवा रहेगी जारी

Voice of Panipat

अब इन नकली चीजों को बेचने पर होगी कड़ी कार्रवाई, E-COMMERCE कंपनियों को नोटिस जारी

Voice of Panipat

प्रतिज्ञा के मशहूर कलाकार अनुपम श्याम का निधन, इस वजह से हुई मौत

Voice of Panipat