16.5 C
Panipat
December 26, 2024
Voice Of Panipat
India-PoliticsPolitics

पश्चिम बंगाल में DGP नियुक्ति के मामले में ममता सरकार को बड़ा झटका, जानाये पूरी खबर

वॉयस ऑफ पानिपत (कुलवंत सिंह)- पश्चिम बंगाल में DGP नियुक्ति मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा पश्चिम बंगाल सरकार की याचिका खारिज कर दी गइ है। बिना यूपीएससी के दखल के राज्य सरकार ने पुलिस महानिदेशक की नियुक्ति की अनुमति मांगी थी। सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि उनके पिछले आदेश में बदलाव की कोई जरूरत नहीं है। कोर्ट ने बार-बार एक ही तरह की याचिका दाखिल करने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार पर नाराजगी जताई। कोर्ट ने यह भी कहा कि इस तरह के आवेदन कानून की प्रक्रिया का दुरुपयोग है।

सुप्रीम कोर्ट एक पुराने आदेश में कह चुका है कि हर राज्य को डीजीपी की नियुक्ति से पहले यूपीएससी से योग्य अधिकारियों की लिस्ट लेनी होगी। उसी लिस्ट में से चयन करना होगा. पश्चिम बंगाल सरकार का कहना था कि यह व्यवस्था गलत है। राज्य सरकार को चयन का पूर्ण अधिकार मिलना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने 2006 में दिए एक फैसले में कहा था कि किसी राज्य में डीजीपी के पद पर नियुक्ति से पहले राज्य सरकार को यूपीएससी से वरिष्ठ और योग्य IPS अधिकारियों की लिस्ट लेनी पड़ेगी। उन्हीं अधिकारियों में से नए डीजीपी का चयन करना होगा। पश्चिम बंगाल में डीजीपी का पद 31 अगस्त को खाली हो चुका है। राज्य सरकार चाहती है कि उसे पूरी तरह अपनी मर्जी से नया पुलिस महानिदेशक चुनने दिया जाए।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

जेजेपी के संगठन में विस्तार, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ में नियुक्त किए पदाधिकारी

Voice of Panipat

पंजाब में AAP का जलवा, केजरीवाल बोले- पंजाब वालों तुस्सी कमाल कर दित्ता, पढ़िए

Voice of Panipat

53  साल का हुआ हरियाणा, पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दी प्रदेशवासियों को बधाई

Voice of Panipat