वायस ऑफ पानीपत(सोनम)- जहां देश में कोरोना संक्रमण के मामले में मामूली राहत आई है। वहीं बीते 24 घंटे में 42 हजार नए पॉजिटिवि मरीज मिले हैं, जबकि 380 लोगों की मौत हुई। वहीं, 34,763 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है। इससे दो दिन पहले तक कोरोना के दैनिक मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही थी। शुक्रवार और शनिवार को कोरोना का आंकड़ा एक बार फिर से 45 हजार के पार हो गया था। इसमें सबसे ज्यादा केरल और महाराष्ट्र के मामले थे। केरल में एक दिन में 30 हजार नए मामले सामने आ रहे थे।
देश में कोरोना के मरीज बीते 24 घंटे में कुल 42, 909 सामने आए हैं, वहीं 24 घंटे में ठीक होने वालों की संख्या -34,763 है। जिनमें कुल मौतें-380 है। देश में अभी तक 3 करोड़ 19 लाख लोग कोरोना को मात देकर सामान्य जिंदगी जी रहे हैं। हालांकि, तीन करोड़ 27 लाख से ज्यादा लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं, जबकि 4 लाख 38 हजार संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है। देश भर में अब तक 63.43 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है।
TEAM VOICE OF PANIPAT