26 C
Panipat
August 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeLatest NewsPanipat Crime

चोरी की, 14 बाइक बरामद..कही आपकी तो नही हुई थी बाईक चोरी, पढ़िए

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपित को यूपी के शामली जिला के गांव औदरी झिंझाना से काबू कर लाई सीआईए-थ्री पुलिस की टीम..आरोपित की निशानदेही पर चोरी की 14 बाइक बरामद…आरोपित मतलूब ने पानीपत मे विभिन्न स्थानों से उक्त बाइको को गत दिनों चोरी किया था।

सीआईए-थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने बताया की सीआईए-थ्री पुलिस की टीम वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए विभिन्न पहलुओ पर गहनता से छानबीन करते हुए सघंन प्रयासरत थी । इस दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली की मतलूब निवासी औदरी झिझाना शामली यूपी पानीपत मे बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देने मे सक्रिय है । सीआईए-थ्री पुलिस की टीम ने बुधवार को आरोपित के गांव औदरी मे दंबिश देते हुए मतलूब को एक टीवीएस स्पोर्ट बाइक सहित काबू कर बाइक के कागजात मागे तो मतलूब बहाने बाजी करने लगा । पुलिस टीम ने बाइक के चैसिज व इंजन नंबर के आधार पर ऑनलाइन चैक किया तो उक्त बाइक गत 30 जूलाई को पानीपत रिफाइनरी के गेट के पास से चोरी होनी पाई गई। बाइक चोरी की उक्त वारदात बारे थाना मतलोडा मे पबाना हस्नपुर करनाल निवासी जितेन्द्र की शिकायत पर मुकदमा दर्ज  मिला ।

इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने आगे जानकारी देते हुए बताया पुलिस टीम ने आरोपित मतलूब से गहनता से पुछताछ की तो आरोपित ने बीते 4 वर्षो के दोरान पानीपत मे विभिन्न थाना क्षेत्र के अंतर्गत से बाइक चोरी की एक दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम देने बारे स्वीकारा । आरोपित की निशानदेही पर चोरी की 13 अन्य बाइक आरोपित के घर से बरामद कर गिरफ्तार आरोपित मतलूब को आज माननीय न्यायालय मे पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

बाइक चोरी की निम्न वारदातों का खुलाशा व चोरीशुदा बाइक बरामद :-

1. आरोपित ने जूलाई 2021 मे रिफाईनरी गेट पर खडी हुई बाइक चोरी की। चोरी की उक्त वारदात बारे थाना मतलोडा मे जितेन्द्र निवासी पबाना हस्नापुर करनाल की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है। ( चोरीशुदा बाईक बरामद )

2.  आरोपित ने अगस्त 2019 मे देवी मन्दिर के बाहर से  बाइक चोरी की। चोरी की उक्त वारदात बारे थाना शहर मे सर्वेश निवासी मोतीराम कालोनी पानीपत की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है। ( चोरीशुदा बाईक बरामद )

3.  आरोपित ने गत जूलाई माह मे चौडा बाजार लाल बत्ती चौंक के पास एक दूकान के बाहर से बाइक चोरी की । बाइक चोरी की उक्त वारदात बारे थाना शहर मे अनिल निवासी पुरानी हाउसिंग पोर्ड कालोनी पानीपत  की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है। ( चोरीशुदा बाईक बरामद )

4. आरोपित ने गत जूलाई मे कोको पेट्रोल पंप के पास से बाइक चोरी की । बाईक चोरी की उक्त वारदात बारे थाना मतलोडा मे सन्नी निवासी कुताना पानीपत की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है। ( चोरीशुदा बाईक बरामद )

5.  आरोपित ने अगस्त 2018 मे लघु सचिवालाय की पार्किंग से एक्टिवा चोरी की। एक्टिवा चोरी की उक्त वारदात बारे थाना शहर मे हरीश निवासी राम नगर तहसील कैंप पानीपत शिकायत पर मुकदमा दर्ज है। ( चोरीशुदा एक्टिवा बरामद )

6. आरोपित ने दिसम्बर 2018 मे कैप्टन मार्किट पानीपत मे स्थित एक कंबल की दूकान के बाहर से बाईक चोरी की। बाइक चोरी की उक्त वारदात बारे थाना चांदनी बाग मे विनोद निवासी सैक्टर-11 पानीपत की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है। ( चोरीशुदा बाइक बरामद )

7. आरोपित ने अगस्त 2019 मे सनौली रोड पर स्थित आर.एम. आन्नंद हॉस्पिटल के बाहर से बाइक चोरी की। बाइक चोरी की उक्त वारदात बारे थाना किला मे ननकु निवासी विकास नगर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है। ( चोरीशुदा बाइक बरामद )

8. आरोपित ने मार्च 2019 मे जीटी रोड पर पानीपत मे लघु सचिवालय के मैन गेट की दिवार के पास से बाइक  चोरी की। वारदात बारे थाना शहर मे राजमल निवासी आर.के. पुरम पानीपत की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है। ( चोरीशुदा बाइक बरामद )

9. आरोपित ने आगस्त 2017 मे देश राज कालोनी से अश्वनी के घर से बाइक चोरी की। वारदात बारे थाना किला  मे सलोचना पत्नी अश्वनी निवासी देशराज कालोनी पानीपत की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है। ( चोरीशुदा बाइक बरामद )

10. आरोपित ने दिसम्बर 2020 मे सैक्टर-29 पार्ट-2 मे स्थित प्लाट नम्बर 600 के बाहर से बाइक चोरी की । बाइक चोरी की उक्त वारदात बारे थाना औधोगिक सैक्टर-29 मे अब्दूल रज्जाक निवासी विकास नगर पानीपत की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है। ( चोरीशुदा बाइक बरामद )

11.  आरोपित ने अगस्त 2020 मे आहूजा होटल पानीपत के पास से  बाइक चोरी की। बाइक चोरी की उक्त वारदात बारे थाना औधोगिक सैक्टर-29 मे अनिल निवासी झांझ खुर्द जीन्द हाल आहूजा होटल के पास अनाज मंडी पानीपत की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है। ( चोरीशुदा बाइक बरामद )

चोरीशुदा अन्य 3 बाईको को आरोपित ने नशे की हालत मे चोरी किया था । पुष्टि न होने पर चोरीशुदा तीनो बाईको को 102 सीआरपीसी के तहत कब्जा पुलिस मे लिया गया। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA सरकार ने ADGP लॉ एंड ऑर्डर बदला

Voice of Panipat

इस महीने पीएम मोदी कर सकते हैं जो बाइडन से मुलाकात.

Voice of Panipat

ग्रामीण विधायक महीपाल ढांडा के बड़े भाई हरपाल ढांडा ने श्मशान घाट में होने वाले निर्माण कार्यों का किया शिलान्यास

Voice of Panipat