7.9 C
Panipat
January 25, 2026
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsBusiness

सोना और चांदी खरीदने से पहले अब चैक करें पहले उसकी रेट लिस्ट.

वॉयस ऑफ पानीपत(कुलवन्त सिंह)- आप सभी को बता दें कि सोना-चांदी खरीदने से पहले रेट लिस्ट चैक कर लें। राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को सोना 265 रुपये की गिरावट के साथ 46,149 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबार में सोना 46,414 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। 26 अगस्त को सोना और चांदी दोनों के दाम गिर गए। चांदी भी 323 रुपये की गिरावट के साथ 61,653 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले कारोबार में 61,976 रुपये प्रति किलोग्राम थी। गुरुवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे की तेजी के साथ 74.11 पर खुला। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,785 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था और चांदी भी मामूली गिरावट के साथ 23.65 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।

कोमेक्स में हाजिर सोने की कीमतों के साथ सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई, जो गुरुवार को यूएसडी 1,794 प्रति औंस के करीब 0.30 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल के मुताबिक, ‘डॉलर इंडेक्स में दिन के दौरान 0.13 फीसद की मजबूती आई, जिससे सोने की कीमतों पर भी दबाव पड़ा।’ अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 74.22 पर खुला और फिर पिछले बंद भाव के मुकाबले 13 पैसे चढ़कर 74.11 के स्तर पर पहुंच गया। रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.24 पर बंद हुआ था। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.48 प्रतिशत गिरकर 71.90 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.06 प्रतिशत बढ़कर 92.87 पर था।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

शहीद मेजर आशीष का आज अंतिम संस्कार

Voice of Panipat

पानीपत का मामला, किशोरी को बहाने से कमरे मे ले गया पड़ोसी युवक, उसके बाद—-II आरोपी युवक गिरफ्तार

Voice of Panipat

 हरियाणा में 3 लाख कैश और गहने लेक युवती प्रेमी साथ फरार

Voice of Panipat