वॉयस ऑफ पानीपत(कुलवन्त सिंह)- बता दें कि जीटी रोड पर फ्लोरा कट के पास वर्ना कार की टक्कर से ऑटो पलट गया। हादसे में घायल ऑटो ड्राइवर की रोहतक पीजीआई में इलाज के दोरान मौत हो गई। चचेरे भाई ने सेक्टर-29 थाना में वर्ना कार के ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कराया है। इसराना के भादड़ गांव निवासी कप्तान सिंह ने बताया कि ताऊ अमर सिंह का बेटा 52 वर्षीय लखपत ऑटो चलाता था। 6 अगस्त को वह ऑटो लेकर घर से निकाला था। कप्तान भी किसी काम से बाइक लेकर पानीपत आए थे। दोपहर करीब 3 बजे जीटी रोड पर फ्लोरा कट के पास वर्ना कार ने एक ऑटो को टक्कार मार दी। इससे ऑटो पलट गया और ड्राइवर घायल हो गया। जब कप्तान ने देखा तो उनके ताऊ का बेटा निकला। हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर कार को भगाकर ले गया। तब कप्तान ने पीछा कर कार का नंबर देख लिया, लेकिन वे कार को पकड़ नहीं पाए। वापस आए तो एंबुलेंस लखपत को सिविल अस्पताल ले जा चुकी थी। जहां से उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान रात कौ लखपत ने दम तोड़ दिया।
TEAM VOICE OF PANIPAT