October 20, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsPanipat

करंट लगने से हुई मजदूर की मौत, देखिए कैसे हुआ हादसा..

वॉयस ऑफ पानीपत(कुलवन्त सिंह)- पानीपत के बरसत गांव के पास स्थित अलीसा होम डिकोर फैक्ट्री में काम करते समय एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई। हादसा फैक्ट्री की मशीन से करंट लगने के कारण हुआ। गंभीर अवस्था में मजदूर काफी देर तक फैक्ट्री में तड़पता रहा, लेकिन उसे समय पर इलाज नहीं मिला। अस्पताल में ले जाते समय मजदूर ने दम तोड़ दिया। उत्तर प्रदेश के सीतापुर क्षेत्र का निवासी 26 वर्षीय सोनू गांव बरसत स्थित अलीसा होम डिकोर फैक्ट्री में काम करता था।

बता दें कि शनिवार की सुबह करीब सात बजे वह फैक्ट्री में मशीन साफ कर रहा था इसी दौरान बिजली का झटका लगने से वह घायल हो गया। मजदूरों से मिली जानकारी के अनुसार बिजली की चपेट में आया सोनू करीब एक घंटे तक फैक्ट्री में तड़पता रहा लेकिन फैक्ट्री मालिकों की तरफ से उसे अस्पताल ले जाने का कोई प्रबंध नहीं किया गया। काफी देर बाद पीड़ित मजदूर को पानीपत के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए मजदूरों ने काम बंद कर दिया।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत में अवैध शराब सहित अलग-अलग स्थान से 2 आरोपी गिरफ्तार

Voice of Panipat

PANIPAT: असंध और गोहाना रोड पर फैंसी लाइट लगाने का काम शुरू

Voice of Panipat

प्रॉपर्टी डीलर नरेश शर्मा का तीन दिन बाद भी नहीं लगा सुराग

Voice of Panipat