वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा):- हरियाणा सरकार ने मंगलवार को हुई केबिनेट बैठक में एक बड़ा निर्णय लेकर वाहन चालकों की काफी हद तक परेशानी को समाप्त करने का काम किया है। दरअसल अब वाहन चालकों को चालान भुगतने के लिए चक्कर नहीं खाने पड़ेगे। अब मौके पर आप चालान भुगतान सकेंगे। यह जानकारी शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने दी।
उन्होंने बताया कि वाहन चालकों को वाहन का चालान भुगतने को लेकर भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इस प्रकिया में वाहन मालिक का समय व धन दोनों बर्बाद हो रहे थे। अब नये तरीके से वाहन चालक को दोनों प्रकार की बचत होगी। वह अपने चालान को मौके पर ही भर सकता है। इसके अलावा एक नया नियम यह भी बनाया गया है कि भविष्य में व्यवसायिक वाहनों का रजिस्ट्रेशन भी वाहन बेचने वाले ही करेंगे। फिलहाल यह सुविधा नीजि वाहन के लिए थी।
TEAM VOICE OF PANIPAT