September 1, 2025
Voice Of Panipat
Sports

फाइनल में शतक लगाते ही कोहली का नाम होगा एक और विश्व रिकॉर्ड, बनेंगे सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले कप्तान

भारत और न्यूजीलैंड की टीमें 18 जून से शुरू हो रहे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में आमने-सामने होंगी. साउथेम्प्टन के एजेस बाउल में खेले जाने वाले इस मुकाबले में एक बार फिर टीम इंडिया को अपने कप्तान विराट कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद होगी. खास बात ये है कि अगर कोहली इस मैच में शतक मारते हैं तो वो एक और विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. डब्ल्यूटीसी फाइनल में अगर कोहली शतक मारते हैं तो वो ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ कप्तान के तौर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. फिलहाल कोहली और पोंटिंग दोनों ही के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 41-41 शतक दर्ज हैं. 

बता दें कि, विराट कोहली ने नवंबर 2019 से टेस्ट मैचों में शतक नहीं मारा है. उन्होंने कोलकाता में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए डे-नाइट मैच में अपना आखिरी टेस्ट शतक लगाया था. अब यदि कोहली डब्ल्यूटीसी फाइनल में शतक लगाते हैं तो ये कप्तान के तौर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका 42वां शतक होगा और वो पोंटिंग से आगे निकल जाएंगे. 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

भारत के श्रीलंका दौरे के लिये शेड्यूल जारी, यहां देखें कब खेले जाएंगे मुकाबले

Voice of Panipat

Haryana के 8 खिलाड़ी खेल रहे है IPL में

Voice of Panipat

Breaking:- MS Dhoni ने छोड़ी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी

Voice of Panipat