26 C
Panipat
August 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana Crime

हरियाणा के जींद में भीषण हादसा, पंजाब जा रही बस पेड़ से टकराई, दो की मौत, 16 घायल

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा):- जींद में भीषण बस हादसा हो गया है। निजी बस में बिहार से पंजाब लेकर जा रहे 76 श्रमिकों से भरी बस पेड़ स जा टकराई। हादसा दिल्‍ली पटियाला हाईवे पर हुआ। इसमें दो श्रमिकों की मौत हो गई, जबकि 16 श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे से हाईवे पर हड़कंप मच गया। दिल्ली – पटियाला हाइवे पर बिहार से पंजाब में मजदूरों को लेकर जा रही निजी बस नरवाना के गांव बेलरखा के पास अनियंत्रित होकर गड्ढे में सफेदे के पेड़ से जा टकराई। बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 2 मजदूरों की मौत हो गयी और 16 मजदूर घायल हो गए। जिन्हें घायल अवस्था में नागरिक अस्पताल ले जाया गया। जिनकी गंभीर अवस्था को देखते हुए जींद और रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया।

हादसे की सूचना मिलते ही डीएसपी साधुराम, नायब तहसिलदार वीरेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और हालात का जायज़ा लिया। प्रत्‍यक्षदर्शियों ने बताया कि बस में करीब 74 यात्री सवार थे। इन्‍हें बिहार से पंजाब ले जाया जा रहा था। बस में अधिक यात्री होने की वजह से कुछ बस की छत पर भी बैठे थे। बस सुबह लगभग 5.30 बजे गांव बेलरखा के पास पहुंची, तो ड्राइवर सरजीत बस से नियंत्रित खो बैठा और बस सड़क किनारे गड्ढे में जा उतरी और सफेदे के पेड़ से जा टकराई। बस के टकराने से छत पर बैठे मजदूर उछलकर नीचे गिर पड़े और गांव गिदराही वासी 38 वर्षीय सुरेश मंडल और गांव कटईया वासी 48 वर्षीय गणेश सिंह की मौत हो गयी और 16 मजदूर घायल हो गए। पुलिस ने मृतक सुरेश के भाई दिनेश के बयान पर मामला दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी। 

Related posts

हड्डियो को मजबूत बनाने के लिए डाइट में शामिल करे ये फूड्स

Voice of Panipat

ड्राइवर की लापरवाही से हुआ बड़ा हादसा, 50 यात्रियों से भरी पलटी बस, शीशे तोड़कर बाहर निकाली सवारियां

Voice of Panipat

PANIPAT मे हुआ था समझौता एक्‍सप्रेस में बम ब्‍लास्‍ट,अभी तक नही भूले लोग, पढ़िए क्या हुआ था उस दिन

Voice of Panipat