27 C
Panipat
August 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimePanipat CrimeUncategorized

किशोर से छीना फोन, बाइक पकड़ने पर 100 मी. तक घसीटकर ले गए बदमाश

वायस ऑफ पानीपत :- शहर में माेबाइल स्नेचिंग की वारदात रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। रविवार रात काे बाइक सवार दाे बदमाशाें ने अशाेक विहार काॅलाेनी में घर के बाहर बैठे 16 साल के किशोर का माेबाइल छीन लिया। भागते समय किशाेर ने उनकी बाइक पकड़ ली, तब वे उसे करीब 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गए। ब्रेकर पर किशाेर के हाथ छूट गए। इसके बाद बदमाश बाइक भगाकर ले गए। घसीटने से किशारे के हाथ-पैर छिल गए। पीड़ित ने स्नेचिंग का केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अशाेक विहार काॅलाेनी निवासी 16 वर्षीय अहमद पुत्र मजीद रविवार रात करीब 8 बजे घर के बाहर बड़े भाई मेहताब के साथ बैठा था। उसके जीजा ने बताया कि बाइक पर दाे बदमाश आए। पीछे बैठा युवक उतरकर अहमद के पास गया और एकदम झपट्टा मारकर उसके हाथ से माेबाइल छीन लिया।

किशाेर भागा और बदमाशाें की बाइक पीछे से पकड़ ली, लेकिन वह बदमाशाें काे पकड़ने में कामयाब नहीं हाे पाया। अहमद के बड़े भाई ने घर में ही दरी बनाने की छाेटी फैक्ट्री लगा रखी है। बदमाश अहमद का करीब 35 हजार रुपए का माेबाइल छीनकर ले गए। उसने डेढ़ माह पहले ही माेबाइल खरीदा था। अहमद ने किला थाने में केस कराया है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा की शादी, अंबाला से एक्ट्रेस के माता-पिता उदयपुर पहुंचे

Voice of Panipat

हरियाणा के ऐलनाबाद सीट पर उपचुनाव की घोषणा, 30 अक्‍टूबर को मतदान व नतीजा 2 नवंबर को

Voice of Panipat

फिर टीवी पर वापसी करने जा रहे हैं सुनील ग्रोवर ,जानिए किस शो में आएंगे नजर

Voice of Panipat