January 23, 2026
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimePanipat Crime

पानीपत में दोस्त की दादी से की लूट, कान की बाली लूटकर हुआ फरार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- मारपीट के मामले में जेल में बंद दोस्त को छुड़ाने की बात करते-करते युवक उसकी दादी के कान से बाली लूटकर ले गया। झपटमारी में बुजुर्ग महिला के दोनों कान जख्मी हो गए। जब तक बुजुर्ग संभल पाती, आरोपी भाग निकला। बुजुर्ग महिला ने आरोपी के खिलाफ ओल्ड इंडस्ट्रियल पुलिस थाने में केस दर्ज कराया है।

गोपाल कॉलोनी निवासी करतार कौर ने बताया कि वह अपने पोते किरण के साथ रहती है। जबकि बाकी परिवार अलग रहता है। मारपीट के मामले में पोता किरण बीते 6 महीने से पानीपत जेल में बंद है। बुधवार को उनके पोते किरण का दोस्त अमित उर्फ मोटा उसके घर आया। उस समय वह आंगन में चारपाई पर बैठी थीं। पोता का दोस्त अमित चारपाई पर बैठकर किरण को जेल से निकालने की बात करने लगा। बात करते-करते आरोपी दोस्त ने उनके दोनों कानों पर झपट्‌टा मारकर बाली लूट ली। झपटमारी में उनके दोनों कान जख्मी हो गए। जब तक वह कुछ समझ पाती आरोपी भाग निकला। उन्होंने बाहर निकलकर शोर मचाया, लेकिन बदमाश नहीं दिखा।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA में  CET पास अभ्यर्थियों का होगा वेरिफिकेशन, PPP अथॉरिटी को लेटर

Voice of Panipat

Reserve Bank Of India आज जारी करेगा 1000 सहायकों की भर्ती के लिए अधिसूचना, पढ़िए पूरी खबर

Voice of Panipat

हरियाणा में इन महिला टीचरों को बड़ी सौगात

Voice of Panipat