April 18, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana

शराब तैयार करने के आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस पर लाठी-डंडो से हमला

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा):- राक्सेड़ा गांव में कच्ची शराब बनाते हुए एक परिवार को रंगे हाथ पकड़ने पर आरोपियों ने पुलिस पार्टी पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। शोर-शराबा होने पर मौके पर भीड़ जुट गई। जिसका फायदा उठाकर पूरा परिवार भाग निकला। पुलिस ने 62 बोतल कच्ची शराब के साथ उसे बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। आरोपियों के खिलाफ थाने में केस दर्ज किया गया है। हथवाला चौकी इंचार्ज ऋषि ने बताया कि उन्हें मंगलवार को क्षेत्र के गांव राक्सेड़ा में मुखत्यार सिंह के घेर में कच्ची शराब बनाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना पर मंगलवार दोपहर मुखत्यार सिंह के घेर पर छापेमारी की। तब मुखत्यार सिंह अपनी पत्नी अतर कौर व बेटे राजू और गोरू के साथ गैस-चूल्हे पर कच्ची शराब बना रहा था। पुलिस ने आरोपियों को काबू करने का प्रयास किया तो वह हाथापाई करने लगे।

पुलिस कच्ची शराब बनाने के उपकरणों को कब्जे में लेने लगी। तभी मुखत्यार सिंह व उसके परिजनों ने पुलिस कर्मियों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में पुलिसकर्मी अनिल के हाथ में चोट लगी। शोर-शराबा होने पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। जिसका फायदा उठाकर सभी आरोपी मौके से भाग निकले। पुलिस ने मौके से 62 बोतल कच्ची शराब के साथ शराब बनाने के उपकरण कब्जे में लिए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 186,188,332,353 आईपीसी अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

वैक्सीन के ग्लोबल टेंडर की फाइल विज ने सीएम को भेजी

Voice of Panipat

सीबीएसई बोर्ड की तरह 10वीं और 12वीं के बच्चों को पास करेगा हरियाणा बोर्ड

Voice of Panipat

बारिश के चलते प्रशासन ने रोकी केदारनाथ धाम की यात्रा

Voice of Panipat