वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- जिला के थाना सनौली क्षेत्र मे बिते वर्ष जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के मामले मे फरार चल रहे आरोपित सन्दीप उर्फ सोनू निवासी बबैल पानीपत को सीआईए-टू पुलिस की टीम ने काबू किया। गहनता से पुछाताछ करने के लिए आरोपित सन्दीप उर्फ सोनू को आज माननीय न्यायालय मे पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।
सीआईए-टू प्रभारी इंस्पेक्टर विरेंद्र सिंह ने बताया कि उक्त मामले मे 22 आरोपितो को पहले ही सीआईए-टू पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है। सीआईए-टू प्रभारी इंस्पेक्टर विरेंद्र सिंह ने बताया कि बिते वर्ष 5 नवम्बर को थाना सनौली मे जसमेर पुत्र बलबीर सिंह निवासी धनसौली ने थाना मे शिकायत दे बताया था कि उसके पिता बलबीर की बिती रात करीब 12 बजे तबीयत खराब हो गई थी जिसको इलाज के लिए सनौली स्थित एक निजी हस्पताल मे लेकर गये तो तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी । उसके पिता बलबीर सिंह हर रोज थोड़ी -थोड़ी शराब गाँव से खरीद कर पी लेते थे, उसने रात को भी शराब पी थी । उसको नही पता उसके पिता बलबीर सिंह किससे शराब खरीद कर लाए थे । गाँव मे सतपाल पुत्र रुलाराम, काला पुत्र अलमुदीन, बिजेन्द्र पुत्र ज्ञानी की भी शराब पीने से मौत हुई है । थाना सनौली मे जसमेर की शिकायत पर अज्ञात आरोपितो के खिलाफ भा0द0 सहिता के अंतर्गत गैर इरादतन हत्या, धोखाधडी व जहरीली शराब की विभिन्न धाराओ और एक्साईज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल मे लाई गई थी ।
इंस्पेक्टर विरेंद्र सिहं ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकदमे की जांच व आरोपियो की धरपकड की जिम्मेवारी सीआईए-टू पुलिस टीम को सौंपी गई थी । वीरवार देर सायं सीआईए-टू पुलिस ने जहरीली शराब तैयार करने मे सामान मुहैया करवाने वाले आरोपित सन्दीप उर्फ सोनू पुत्र महासिंह निवासी बबैल पानीपत को संजय चौंक से काबू करने मे कामयाबी हासिल की । मामले मे सीआईए-टू पुलिस टीम द्वारा अभी तक 22 आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है । इंस्पेक्टर विरेंद्र सिंह ने बाताया कि गिरफ्तार आरोपित सन्दीप उर्फ सोनू को आज माननीय न्यायालय मे पेश कर गहनता से पुछताछ करने के लिए आरोपित को 2 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया ।
वही मामले मे 4 दिन के पुलिस रिमांड पर चल रहे गिरफ्तार आरोपित सुमित उर्फ मिता निवासी राजाखेडी पानीपत से जहरीली शराब तैयार करने मे प्रयोग कि गई खाली एक 300 लिटर की टंकी व 2 प्लास्टिक की कैनी बरामद कर रिमांड अवधी पुरी होने पर आरोपित सुमित उर्फ मिता को आज माननीय न्यायालय मे पेश कर जेल भेजा गया ।
TEAM VOICE OF PANIPAT