वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- लाकडाउन नियमों की अवेहलना करते पाए जाने पर पुलिस ने 3 व्यक्तियो को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई अमल मे लाई। वही बगैर मास्क घूमते पाए जाने पर 90 लोगो के चालान काटे गए…एएसपी पूजा वशिष्ट ने बताया कि कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा 24 मई तक लाकडाउन लगाया हुआ है । जिला पानीपत में पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के सख्त निर्देशानुसार कोविड-19 व लाकडाउन के नियमो की कड़ाई से पालना करवाने के लिए 24 घंटे जिला पुलिस के जवान विभिन्न स्थानों पर सतर्कता से ड्यूटी करते हुए आमजन से नियमों की पालना करवा रहे है । उन्होने बताया की इसके बावजूद भी कुछ लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं और बिना वजह ही घर से बाहर सड़कों पर घूमते रहते हैं । वही कुछ दुकानदार बिना परमिशन के ही दुकान खोल लेते हैं जिस पर भीड़ लगी रहती है । बुधवार को जिला पुलिस ने लाकडाउन नियमों की अवेहलना करते पाए जाने पर 3 व्यक्तियो को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल मे लाई । वही बगैर मास्क घूमते पाए जाने पर 90 लोगो के चालान काटे।
एएसपी पूजा वशिष्ट ने कहा कि लाकडाउन कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए लगाया गया है यह तभी संभव होगा जब सभी लोग मिलकर प्रयास करेंगे और नियमों का पालन करेंगे । इसलिए घर पर रहे सुरक्षित रहे, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें, बेवजह सड़कों व गलियों में न निकले, अति जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकले व मास्क का प्रयोग करें ।
लोकडाउन का उल्लघंन करके दूकान खोलने के जुर्म मे पुलिस द्वारा निम्न कार्रवाई अमल मे लाई गई–
1. थाना पुराना औधोगिक पुलिस टीम ने बुधवार को पुरानी कचहरी सडक पर स्थित बाईक रिपेयर की दूकान से सन्दीप पुत्र ऱघबीर निवासी गढी सिकन्दर पुर को गिरफ्तार किया । आरोपित संदीप लाकडाउन नियमो की अवहेलना कर दूकान खोलकर बैठा था । गिऱफ्तार आरोपित सन्दीप के खिलाफ थाना पुराना औधोगिक मे भा0द0 सहिता की धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल मे लाई गई ।
2. थाना समालखा पुलिस टीम ने बुधवार को समालखा रेलवे रोड पर बी.के जरनल स्टोर से विनोद पुत्र नफे सिंह निवासी रेलवे रोड समालखा को गिरफ्तार किया । आरोपित विनोद लाकडाउन नियमो की अवहेलना कर दूकान खोलकर बैठा था । गिऱफ्तार आरोपित विनोद के खिलाफ थाना समालखा मे भा0द0 सहिता की धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल मे लाई गई ।
3. थाना समालखा पुलिस की एक दूसरी टीम ने समालखा रेलवे रोड पर जस्सू स्पोर्टस वियर की दूकान से जसबीर पुत्र प्रेम सिंह निवासी रायमल बापोली को गिरफ्तार किया । आरोपित जसबीर लाकडाउन नियमो की अवहेलना कर दूकान खोलकर बैठा था । गिऱफ्तार आरोपित जसबीर के खिलाफ थाना समालखा मे भा0द0 सहिता की धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल मे लाई गई ।
TEAM VOICE OF PANIPAT