January 23, 2026
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsPanipat Crime

व्यापारी के साथ मारपीट के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- नई सब्जी मन्डी मे बिते वीरवार को व्यापारी के साथ मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के मामले मे थाना चांदनी बाग पुलिस ने चार आरोपितो को काबू करने मे कामयाबी हासिल की…पकडे गए आरोपितो की पहचान सचिन पुत्र प्रवीन, निशांत पुत्र सुखचैन, सागर पुत्र जशमेर निवासी सिवाह पानीपत व राकेश पुत्र महावीर निवासी बराह खुर्द जीन्द के रुप मे हुई। आरोपितो को मंगलवार शाम गुप्त सुचना के आधार पर अग्रसेन चौंक के पास से गिरफ्तार किया। आरोपियो के कब्जे से वारदात मे प्रयुक्त लाठी डंडे व 2 बाईक बरामद कर आरोपियो को आज माननीय न्यायालय मे पेश किया गया।

थाना चांदनी बाग प्रभारी इंस्पेक्टर हरविन्द्र सिंह ने बताया कि बिते वीरवार 13 मई को जिला पुलिस कंट्रोल रुम से थाना मे सुचना मिली थी कि राजेन्द्र पुत्र मुन्शी राम निवासी रिसालु जो सब्जी मण्डी में हुई लडाई-झगडे मे लगी चोटो के कारण ईलाज के लिऐ प्रेम हस्पताल में दाखील है। सुचना मिलते ही थाना चांदनी बाग पुलिस प्रेम हस्पताल मे पहुंची तो राजेन्द्र ने पुलिस को शिकायत दे बताया कि उसकी नई सब्जी मन्डी मे दूकान है । जो  साय करीब 5 बजे वह दूकान के अन्दर बैठा हुआ था उसी समय 5-6 नौजवान लडके दो मोटर साईकिलो पर सवार होकर आये जिनके हाथो में डण्डे व सरिये थे । लडको ने आते ही दूकान मे घुसकर उसकी डण्डे व सरिये से पिटाई शुरु कर दी और मारते-मारते दुकान के अन्दर से बाहर खीच लाए और दूकान के बाहर जमीन पर गिरा लाठी डंडो से वार कर उसको बुरे तरिके से चोटील कर दिया । इस दौरान उसकी जेब से 20 हजार रुपये भी गिर गए जो उक्त पैसो को आरोपियो ने उठा लिया और जान से मारने की धमकी देते हुए सभी लडके मौके से फरार हो गए। राजेन्द्र की शिकायत पर आरोपितो के खिलाफ भा0 द0 सहिता के अंतर्गत मार पिटाई व जान से मारने की धमकी देने की विभिन्न धाराओ के तहत थाना चांदनी बाग मे मुकदमा दर्ज कर आरोपितो की धरपकड आरंभ कर दी गई थी ।

थाना चांदनी बाग प्रभारी इंस्पेक्टर हरविन्द्र सिंह ने बताया कि उक्त वारदात मे आरोपितो की धरपकड के लिए थाना चांदनी बाग पुलिस विभिन्न ठिकानो पर दंबिश दे रही थी। पुलिस टीम ने चार आरोपितो को मंगलवार शाम गुप्त सुचना के आधार पर अग्रसेन चौंक के पास से गिरफ्तार करने मे कामयाबी हासिल की । पकडे गए आरोपितो की पहचान सचिन पुत्र प्रवीन, निशांत पुत्र सुखचैन, सागर पुत्र जशमेर निवासी सिवाह पानीपत व राकेश पुत्र महावीर निवासी बराह खुर्द जीन्द के रुप मे हुई । आरोपियो के कब्जे से वारदात मे प्रयुक्त लाठी डंडे व 2 बाईक बरामद कर गिरफ्तार चारो आरोपियो को आज माननीय न्यायालय मे पेश किया । 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT:- SPअजीत सिंह शेखावत ने थाना सेक्टर 13/17 का किया औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

Voice of Panipat

PANIPAT:- ट्रेक्टर पर सवार होकर चुलकाना धाम जा रहे थे श्रद्धालु, सामने से आया तेज रफ्तार ट्रक, उसके बाद…

Voice of Panipat

नॉर्दर्न कोलफील्ड ने अप्रेंटिस के पदों पर निकाली भर्ती, 700 पदों पर होनी भर्ती

Voice of Panipat