27 C
Panipat
August 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsPanipatPanipat COVID-19

हरियाणा में कोरोना वैक्सीन चोरी, सेंटर का ताला तोड़कर वैक्सीन की 1710 डोज चुराई

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा):- हरियाणा के जींद मे कोरोना वैक्सीन चोरी का मामला सामने आया है…PP सेंटर का ताला तोड़कर वैक्सीन की 1710 डोज चुराई गई हैं..इसके अलावा कुछ फाइलें भी चोरी की गई हैं, जबकि साथ रखे 50 हजार के कैश को हाथ तक नहीं लगाया गया…मामले का पता सुबह चला, जब जींद के स्‍वास्‍थ्‍य निरीक्षक राममेहर वर्मा सेंटर पहुंचे। उन्होंने देखा की ताला टूटा हुआ है और लॉकर से वैक्सीन की डोज भी गायब हैं। चोर 1270 कोवीशील्ड और 440 कोवैक्सीन की डोज ले गए हैं। चोरी होने की जानकारी आला अफसरों को दी गई है।

आशंका जताई जा रही है कि कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से कालाबाजारी के लिए वैक्‍सीन को चोरी किया गया है। बता दें कि जींद के सरकारी अस्‍पताल में कोरोना वैक्‍सीन रखने का मुख्‍य सेंटर है। वहीं, परिसर में PP सेंटर है। जिसमें कोवीशील्ड और कोवैक्सीन की डोज रखी हुई थी।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा में डॉक्टरों की भर्ती जल्द होगी शुरु!

Voice of Panipat

लिफ्ट का झांसा देकर की लूटपाट, 2 झपटमारों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Voice of Panipat

HARYANA में आज सुबह हुआ बड़ा हाद*सा

Voice of Panipat