26 C
Panipat
August 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsPanipat

मोटरसाईकिल चोरी करने की कोशिश करने वाला आरोपी गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- CIA 2 पुलिस टीम ने मोटरसाईकिल चोरी करने की कोशिश करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसकी पहचान राजपाल पुत्र ओमप्रकाश गावं राणा खेडी बुटाना जिला सोनीपत के रुप मे हुई है। आरोपी को माननीय न्यायालय मे पेश करके जेल मे भेज दिया है।

दिनाकं 04.03.2021 को सतबीर सिंह पुत्र धनपत सिहं गावं कैमला जिला करनाल ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह अपने दोस्त बिजेन्द्र पुत्र मगंत राम गावं कैमला करनाल की मोटरसाईकिल नम्बर को लेकर किसी काम से रेलवे रोड पानीपत के पास आया था जोकि उसने मोटरसाईकिल को वोडाफोन स्टोर के पास लाँक करके अपने काम से चला गया जब वापिस आया तो उसकी बाईक पर एक लडका बाईक को चोर चाबी से लाँक को तोडकर चोरी करके ले जा रहा था जिसको उसने आसपास के लोगो को शोर मचाकर इक्कठा करके उस लडके को काबु कर लिया जिसने पुछने पर अपना नाम राजपाल पुत्र ओमप्रकाश गावं राणा खेडी बुटाना जिला सोनीपत बताया जो मौके पर पुलिस की गाडी आ गई थी उन्होने चोर को उनके हवाले कर दिया जिस शिकायत पर मुकदमा नम्बर 123 दिनाकं 04.03.2021 धारा 379/411 आई पी सी थाना शहर पानीपत दर्ज किया था ।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत में हुई 17 लाख की चोरी, डायमंड और सोने के जेवर कर लिए चोरी

Voice of Panipat

Retirement Planning करते समय इन बातों का रखें ध्यान, पढ़िए जरुर

Voice of Panipat

ASI महिला ने JJP नेता पर लगाए दुष्कर्म के आरोप, गर्भवती होने पर गिराया बच्चा, FIR दर्ज

Voice of Panipat