वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा):- कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने फिर एक बार बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार पर निशाना साधा है। सुरजेवाला ने युवाओं को रोजगार दो की मुहिम को लेकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है। तभी तो पांच-पांच सालों से नतीजे घोषित नहीं किए जा रहे हैं। सुरजेवाला ने कहा कि अगर, मुख्यमंत्री मनोहर लाल की औलाद होती तो उन्हें पता चलता कि जब एक पढ़ा लिखा बच्चा घर बैठा होता है, तो उसके मां-बाप के मन पर क्या बीतती है।
नौकरियों को लेकर सुरजेवाला ने कहा कि गठबंधन सरकार ने नौकरियों पर ग्रहण लगा दिया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला सत्ता का आनंद ले रहे हैं। वहीं प्रदेश का की बेरोजगारी दर बढ़कर 34 फ़ीसदी हो गई है। उधर, युवा नौकरी के लिए दर-दर भटक रहे हैं। सुरजेवाला ने कहा कि अगर हरियाणा की सरकार हकीकत में युवा हितेषी है तो अगले 1 महीने में हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन और पब्लिक सर्विस कमीशन की सभी परिणामों को घोषित कर दे और नई भर्तियों पर लगी रोक को भी हटा ले। ताकि कोरोना काल से निराश हुए युवाओं को रोजगार मिलेगा औऱ एक उम्मीद की रोशनी दिखेगी।