वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)
मुख्यमंत्री मनोहर लाल मंगलवार को मेरा पानी मेरी विरासत कार्यक्रम के तहत किसानों से संवाद करने फतेहाबाद पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सरकार द्वारा किसानों के लिए कार्यों के बारे में बताया। उन्होंने किसानों के सुझाव भी सुने। भूना शुगर मिल के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में मनोहर लाल ने कहा कि भूना शुगर मिल शुरू नहीं हो सकती, क्योंकि शुगर मिल की बिक्री कर दी गई है। मिल को एक निजी व्यक्ति को बेच दिया गया है। अब वह व्यक्ति या फर्म यह निश्चित करेगी कि वह शुगर मिल चलाना चाहती है या नहीं। इस उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला भी मौजूद थे।
भाजपा नेत्री सोनाली फौगाट और मार्केट कमेटी सचिव सुल्तान के बीच हुए मारपीट और चप्पल कांड पर सीएम मनोहर लाल ने कहा कि इस मामले में दोनों ओर से एफआइआर दर्ज की गई है। जांच की जा रही है, जो भी दोषी होगा उसे सजा जरूर मिलेगी और निर्दोष के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। सरेआम चप्पल से पिटाई करने के तरीके को लेकर पूछे गए सवाल में सीएम मनोहर लाल ने कहा कि मैंंने कह दिया है कि इस मामले में जांच चल रही है, जांच पूरी होने के बाद ही कुछ कहना सही होगा।
TEAM VOICE OF PANIPAT