23.5 C
Panipat
October 13, 2025
Voice Of Panipat
HaryanaPanipat

इस वजह से रेहड़ी वाले ने हवलदार को पीटा, वर्दी फाड़ी, पढ़िए

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)

https://www.youtube.com/watch?v=sB8wSZ_qSI0&t=4s

सनौली रोड पर सब्जी मंडी के बाहर गुरुवार को केलों की रेहड़ी लगाने से रोकने पर दो भाइयों ने हवलदार को पीटा और वर्दी फाड़ दी..बलजीत नगर चौकी के हवलदार रामनिवास ने बताया कि वह राइडर पर चालक सिपाही नीरज के साथ गश्त कर रहे थे..इसी दौरान केलों की दो रेहड़ी लगी देखी..वहां काफी भीड़ इकट्ठा थी..रेहड़ी मालिकों ने अपना नाम वार्ड-10 निवासी देवराज और उसका भाई भोला बताया..उसने दोनों से कहा कि वे सामाजिक दूरी बनाए रखें..भीड़ जमा न होने दें.. इससे तैश में आकर दोनों ने उसकी छाती में घूंसे मारे और वर्दी फाड़ दी..नेम प्लेट तोड़कर उसे धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया…

लोगों ने उसे छुड़वाया..दोनों आरोपित मौके से फरार हो गए..बलजीत नगर नाका चौकी प्रभारी सुमित कुमार ने बताया कि डिजास्टर मैनेजमेंट के एक्ट 2005 सहित 11 धाराओं के तहत मामला दर्ज करके आरोपित देवराज व भोला की तलाश की जा रही है…

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पेड़ की और देखते ही लोगो को बुलानी पड़ी पुलिस

Voice of Panipat

HARYANA के CM नायब सैनी ने ACB की घटाई शक्तियां, अब सीधे लोकायुक्त को नहीं भेजेगी रिपोर्ट

Voice of Panipat

PANIPAT:- शादी के नाम पर पिता- पुत्र से 2 महिलाओं ने की ठगी, जानकर होगें हैरान

Voice of Panipat