28.4 C
Panipat
October 30, 2025
Voice Of Panipat
Covid-19 UpdatedHaryanaPanipat

350 रेहड़ी वालों को पास जारी, दाम पर लगेगा अंकुश

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)

सब्जियों के बढ़ते दाम पर रोक लगाने के लिए मार्केट कमेटी ने 350 रेहड़ी वालों को पास जारी किए हैं..200 और पास जारी करने की योजना है..अभी सात जगह मंडियां लग रही हैं…इन्हीं मंडियों में भीड़ बढ़ने के साथ भाव तेज चल रहे थे…

बुधवार को मुनाफाखोरी करते हुए मार्केट कमेटी के अधिकारियों ने एक व्यक्ति को पकड़ा तो वह कैरेट छोड़कर भाग गया..नई अनाज मंडी में थोक की मंडी लग रही है…अन्य मंडियों में सब्जी बेचने वाले वहां से सब्जियां ला रहे हैं…थोक मंडी सुबह 10 बजे तक लगती है जबकि बाकि मंडियां दो बजे तक लग रही है…सनौली रोड पर सब्जी मंडी बंद होने के कारण आढ़तियों की समस्या बढ़ गई है..अब उनकी पुरानी उधार नहीं मिल रही है..माल नई अनाज मंडी में उतर रहा है…

सब्जियों के भाव (प्रति किलोग्राम)

आलू- 25 रुपये

प्याज- 20 रुपये

टमाटर- 20 रुपये

मटर- 40 रुपये

फूलगोभी- 10 रुपये

पालक- 10 रुपये

घिया- 10 रुपये

तोरी- 80 रुपये

मार्केट कमेटी के सचिव ओमप्रकाश जागलान ने कहा कि सब्जियों की भाव ज्यादा तेज नहीं हैं आने वाले दिनों में और कम हो सकते है…300 रेहड़ी के पास जारी कर दिए गए हैं..अब घर के आसपास ही सब्जी मिल सकेगी…एक स्थान पर ज्यादा रेहड़ी न खड़ी हों इसका ध्यान रखा जा रहा है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत, इन जिलों में CSC से भर सकेंगे बिजली बिल

Voice of Panipat

दूल्हा-दुल्हन की गाड़ी का एक्सीडेंट, 11 साल की भांजी की मौत और 7 घायल

Voice of Panipat

इस गोशाला में हुई 12 गोवंश की मौत, बड़ी वजह आई सामने, पढिए

Voice of Panipat